विंडोज 32 बिट और 64 बिट क्या है? कौन सा बेहतर है?

सबसे पहले यह बता दूँ कि, कंप्यूटिंग में दो तरह के प्रोसेसर का इस्तमाल होता है :

  • 32-बिट (32 बिट प्रोसेसर वाले कंप्यूटर अब बनने बंद हो गए हैं), जैसे :
  • 64-बिट (वर्त्तमान में सभी कम्प्यूटर्स में यही बिट वाले प्रोसेसर्स होते हैं ), जैसे :

अब ये प्रोसेसर्स यह बताते हैं कि वो कितना मेमोरी (RAM) को हैंडल कर सकते हैं ।

उधारण के लिए :

एक 32-बिट प्रोसेसर, 2^32=4 GB RAM तक को हैंडल कर सकता है ।

एक 64-बिट प्रोसेसर , 2^64=18 बिलियन GB RAM तक को हैंडल कर सकता है ! सरल भाषा में 4 GB के ऊपर के मेमोरी को आराम से हैंडल कर सकता है ।

प्रोसेसर्स को ध्यान में रखते हुए ऑपरेटिंग सिस्टम्स (OS)-windows,mac,linux बनाये जाते हैं। मतलब जैसा प्रोसेसर का टाइप वैसा OS। यानि एक 32 बिट वाला प्रोसेसर के लिए 32 बिट वाला OS (टेक्निकल भाषा में x86 system) होगा और 64 बिट वाले प्रोसेसर के लिए 64 बिट वाला OS (टेक्निकल भाषा में x64 system)। इसीलिए विंडोज 32 बिट एंड विंडोज 64 बिट OS आजकल के कम्प्यूटर्स में देखने को मिलता है। कंप्यूटर के सेटिंग्स में कुछ ऐसा लिखा हुआ रहता है:

ऊपर स्क्रीनशॉट में, सिस्टम में 32 बिट का OS और 32 बिट का प्रोसेसर है

ऊपर स्क्रीनशॉट में, सिस्टम में 64 बिट का OS और 64 बिट का प्रोसेसर है ।

अब चूँकि 32 बिट प्रोसेसर/OS 4 GB के ऊपर वाले RAM को हैंडल नहीं कर सकता तो वह सीमित कामों के लिए रह जाएगा, जैसे वो काम जो कम RAM का डिमांड रखते हों।

पर आज कल जितना ज्यादा RAM, उतना फ़ास्ट कंप्यूटर और उतना ही मल्टीटास्किंग की छमता।

इसीलिए 64 बिट वाले प्रोसेसर/OS की जरुरत पड़ी। ये न केवल ज्यादा RAM को हैंडल कर सकते हैं, बल्कि फ़ास्ट कंप्यूटिंग, गेमिंग, मल्टीटास्किंग, एक एप्लीकेशन से दुसरे एप्लीकेशन में स्विचिंग, बिना अटके आराम से कर सकते हैं।

तो हम यह कह सकते हैं कि, 64 बिट प्रोसेसर वाला कंप्यूटर बेहतर है, क्यूंकि वो ज्यादा RAM को हैंडल कर सकता है।

ध्यान देने वाली बात है कि, एक 64 बिट प्रोसेसर वाले कंप्यूटर में, 32 बिट और 64 बिट वाला OS दोनों ही चल सकता है। पर एक 32 बिट प्रोसेसर वाले कंप्यूटर में 64 बिट वाला OS अच्छे से नहीं चल पाएगा। इसको समझने के लिए आप मेमोरी वाले डाटा को देखिये। निचे स्क्रीनशॉट में 32 बिट OS है पर प्रोसेसर 64 बिट का है :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *