वह कौनसी राजनैतिक शतरंज की चाल है, जिसमें हमें गौर करना चाहिए? जानिए

किसी झुट को अगर एकसौ बार बोला जाता है तो लोग उस झुट को सच मान लेता है , ये है राजनीति मे सबसे बड़ी शतरंज की चाल । दुसरी बड़ी चाल ये है कि चुनाव के पहले आम आदमी से इतना मेल झुल बढ़ाओ कि आम आदमी नेता के अपना जैसा ही समझे ,

जैसा कि सड़क मे खड़ा हुआ किसी नंगे गरीब बचचे को गोद मे उठालो , उसे आदर pyar करो , किसी गरीब आदमी से पानी मांगके पी लो वगैरह वगैरह । तीसरा शतरंज की बड़ी चाल ये है.

कि खुद कोइ गुनाह करो और दुसरे दल के उपर उसे थोप दो । चौथा बड़ी चाल ये होता है कि लोगो का हर एक problem का हल नही करना है , लोगो का problem नही रहेगा तो लोग नेता के पास जाएगा भी नही और उसको वोट भी नही देगा , तो वोट पाने के लिए लोगो मे problem बनाए रखना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *