वर्ल्ड 8 सबसे छोटे देश , इनमे से कुछ देशों के नाम तो आपने सुने ही नहीं होंगे

पूरी दुनिया मे 195 देश हैं कुछ देश बहुत विशाल हैं जबकि कुछ बहुत छोटे भी हैं आज हम आपको इस नॉलेज भरे लेख माध्यम से 10 सबसे छोटे देशों के बारे में बात करेंगे जो आपके लिए अच्छी जानकारी होंगी ।

10- महासागर के बीच स्थित सात द्विर्पो को जोड़े माल्टा नाम से जाना जाता हैं । इस देश क्षेत्रफल 316 वर्ग किलोमीटर हैं । और इसकी जनसंख्या 4.50 लाख हैं । 1964 में आज़ाद हुए माल्टा देश पर अलग अलग समय पर रोमन,फ्रेंच और ब्रिटिश लोगो का शासन रह चुका हैं । यात्रियों के लिए माल्टा एक अच्छा ऑप्शन हैं ।

9- हिंद महासागर में द्विर्पीय देश मालदीव की तुलना दुनिया के छोटे देशो में की जाती हैं । यह देश क्षेत्रफल और जनसंख्या के हिसाब से एशिया का सबसे छोटा देश हैं 298 वर्ग किलोमीटर में फैले इस देश की जनसंख्या 4.50 ही हैं। साल 1966 में आज़ाद हुआ ये देश यात्रियों के लिये अच्छा ऑप्शन हैं।

8- केरीबियन महासागर में स्थित सेंट किट्स एंड नोविस देश असल दो सुंदर तपु हैं । जिसकी खोज 1498 में क्रिस्टोफ़स कोलंबस ने की थी । साल 1983 में आज़ाद हुए इस देश का क्षेत्रफल 261 वर्ग किलोमीटर हैं जिसमें सेंट किट्स 168 जबकि नोविस 93 किलोमीटर में आता हैं । इस देश की जनसंख्या 50 हजार हैं ।

7-प्रशांत महासागर के बीच स्थित इस देश का नाम हैं मार्शल द्विर्प समूह । इस द्विर्प मे लगभग 100 टापू हैं 1986 में आज़ाद हुए इस देश की जनसंख्या 62 हजार हैं । इस छोटे से देश का अपना राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगीत भी हैं । और चलण अमेरिकन डॉलर हैं

6- सिर्फ 160 वर्ग किलोमीटर फैले इस देश नाम हैं लीचटेस्टिन । ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इस देश की जनसंख्या 40 हजार हैं । आपको जानके हैरानी होगी कि इस देश के प्रति व्यक्ति की आमदनी के हिसाब से दुनिया सबसे अमीर देश हैं ।

5- 30 हजार की जनसंख्या वाले इस देश का नाम हैं सैन मैरिनो । यह देश सिर्फ 61 किलोमीटर में फैला हैं इस देश की स्थापना सन 301 में हुआ था । इस देश की खास बात यह हैं कि यहा जनसंख्या से ज्यादा गाड़िया हैं ।

4- तुवालु नाम का यह देश प्रशांत महासागर में हवाई और ऑस्ट्रेलिया देश के बीच आया एक पोलिनेशियाई द्विर्प हैं । यह देश असल मे 4 टापू हैं । जिसकी जनसंख्या 12 हजार हैं 1978 में आज़ाद हुआ ये देश की भासा तुवालूयाई और अंग्रेजी हैं ।

3- सिर्फ 21 वर्ग किलोमीटर फैले नॉरु नाम का यह देश दुनिया का सबसे छोटा टापू हैं । इस देश की जनसंख्या 9 हजार हैं । 60 में ये 70 इस देश की आमदनी फास्टफेट माइनिंग पर आधारित थी । फिर वह बंध हो गया अब यहाँ नारियल ज्यादा होते हैं ।

2- 2 वर्ग किलोमीटर से भी कम जगह में फैले इस देश का नाम हैं मोनाको । यह देश दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश हैं यहाँ की जनसंख्या लगभग 40 हजार के आसपास हैं यह देश दुनिया के अमीर देशो में सामिल हैं ।

1- वेटिकन सिटी का नाम सायद आपने सुना ही होगा । यह देश दुनिया का सबसे छोटा देश है और ये सिर्फ 100 एकर में फैला हैं । इस देश सबसे बड़ा केथोलिक चर्च आया हैं । इस देश मे 1.27 किलोमीटर लंबी रेल्वे लाइन हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *