वर्ल्ड कप में कप्तान को जड़ा था थप्पड़

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने निलंबित विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर लगा बैन हटा लिया है. टीम के ओपनर मोहम्मद शहजाद को अगस्त 2019 में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर निलंबित किया गया था. तब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि शहजाद ने किस आचार संहिता का उल्लंघन किया था. हालांकि तब टीम मैनेजमेंट ने कहा था कि शहजाद को घुटने की चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर किया गया है.

बोर्ड ने शहजाद की दया याचिका स्वीकार करते हुए उनपर लगा बैन हटा लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इसका ऐलान किया गया. इसके अनुसार, बोर्ड चेयरमैन फरहान यूसुफजई ने शहजाद की अपील स्वीकार कर ली है, लेकिन कांट्रेक्ट को लेकर ये बैन अगस्त 2020 तक प्रभावी रहेगा.

84 वनडे और 65 टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन
इसका मतलब हुआ कि शहजाद अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपनी दावेदारी पेश कर सकेंगे. 33 साल के शहजाद ने 84 वनडे में छह शतक की मदद से 2727 रन बनाए हैं. वहीं 65 टी20 मैचों में उनके नाम 1936 रन दर्ज है. इसमें एक शतक भी शामिल है. वह मैदान पर अपनी असीम ऊर्जा के लिए भी जाने जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *