लता मंगेशर का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने क्यों हटा दिया गया? जानिए

सन 1974 में लता मंगेशकर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे अधिक गाने गानेवाली गायिका के तौर दर्ज किया गया था, जिसमें कहा गया था कि उनके द्वारा 1948 से 1974 तक सोलो, ड्यूट और कोरस में लगभग 25000 गाने गाये गये हैं, ये संख्या 20 से अधिक भारतीय भाषाओं को मिलाकर बताई गयी थी । लेकिन इस रिकॉर्ड के लिए मोहम्मद रफी साहब ने भी चुनौती कर दी और गिनीज़ बूक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को पत्र के माध्यम से दावा कर दिया कि उन्होंने लगभग सोलो ड्यूट और कोरस में 28000 गाने गाए हैं।

हालांकि गिनीज बुक के दूसरे एडिशन के आने के पहले ही सन 1984 में मोहम्मद रफी का निधन हो गया और उनके निधन के बाद जब 1987 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का नया एडिशन आया तो उसमें मोहम्मद रफी साहब के नाम के साथ लता मंगेशकर का नाम भी शामिल था, क्योंकि लता मंगेशकर लगातार गाने गा रहीं थी । और उनके अनुसार उनके गानों की संख्या अब तक 30000 को पार कर चुकी थी । 1990 के करीब इन रिकॉर्ड पर विवाद हो गया जिसमें तथ्यों एवं प्रमाणिकता पर सवाल खड़े होने लगे।

ये रिकॉर्ड फिल्मी पत्र-पत्रिका, आर्टिकल्स, न्यूज आदि को आधार बनाकर दर्ज किए गये थे , उनका कुछ प्रामाणिक और लिखित दस्तावेज या विवरण उपलब्ध नहीं थे । बाद में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से लता मंगेशकर से उनके द्वारा गाए गए गानों के प्रमाण और तथ्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया जिसे प्रस्तुत करने में वे असमर्थ रही । क्योंकि उनके पास उनके गाये गानों का कोई रिकॉर्ड नहीं था । विवश होकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने 1991 के एडिशन में लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी दोनों का ही नाम हटा दिया गया । 1991 से 2010 तक ये केटेगरी खाली रही।

आपको जानकर अचरज होगा की आशा भोंसले को हमेशा से लगता था की उन्होने काफी अधिक गाने गाये हैं और वे गुपचुप तरीके से अपने गानों को संग्रहीत करने में लगी हुयी थीं, फलस्वरूप 2010 में उन्होने 1948 से 2010 तक उनके द्वारा गाए गए गानों का विवरण प्रमाणिक तथ्यों और लिखित विवरण के साथ पेश किया।

और बताया की 1948 से 2010 तक उन्होंने 20 विभिन्न भारतीय भाषाओं में 11000 से अधिक गाने गाए हैं तब 2011 के एडिशन में आशा भोंसले का नाम विश्व में सबसे ज्यादा गाना गाने वाली गायिका के तौर पर गिनीज बुक में दर्ज किया गया। (वर्तमान में यह रिकॉर्ड दक्षिण भारत की मशहूर गायिका पी सुशीला के नाम है).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *