लखनऊ में पशु तस्करों पर कार्रवाई, आठ ट्रक लूंसकर भरे गए 151 महिष वंशीय, 17 लोग गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने आठ
ट्रकों में लूंसकर भरे गए 151 महिष वंशीय (भैंस) मवेशी बरामद किए
हैं। इन्हें स्लॉटर हाउस में वध करने के लिए बरेली ले जाया रहा था।
पुलिस ने 17 लोगों को पकड़ा है।

इनके कब्जे से 71 हजार रुपए
भी बरामद हुए हैं। सभी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला
दर्ज किया है। आठ ट्रकों में से किसी का नहीं था लाइसेंस इंस्पेक्टर
मलिहाबाद सियाराम वर्मा ने बताया कि, मिर्जागंज चौराहे के पास
वध के लिए 8 ट्रकों में भरकर भैंसे ले जाई जा रही थी।

आशंका होने
पर पुलिस टीम ने रकवाकर कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि
लखनऊ की तरफ से आ रहे इन पशुओं को उन बरेली सलाटर हाउस
में ले जा रहे थे। जिसका कोई कागज या लाइसेंस भी नहीं है। ट्रकों
को पशुओं को उतरवाकर गोशाला के संरक्षण में दे दिया गया है।


जानकारी के मुताबिक इन ट्रकों में लगभग 151 से ज्यादा छोटी बड़ी
भैंस मिली हैं। जिसमें से दो भैसों की मौत हो गई थी। लॉकडाउन होने
का उठा रहे थे लाभ शनिवार और रविवार को पूर्ण लाकडाउन होने के
बावजूद भी इतनी दूरी से बड़ी संख्या में वध के लिए ले जाई जा रही
भैंसे मलिहाबाद तक कैसे पहुंच गई? यह एक बड़ा सवाल है। पुलिस
की पूछताछ में बताया कि, लॉक डाउन होने की वजह से ट्रक में खाद्यसाम्रगी और ट्रकों के आवागमन पर रोक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *