रेलगाड़ी की पटरी में कौन से पेड़ की लकड़ी के रेलवे स्लीपर प्रयोग होते हैं?

रेल पटरियों में – लकड़ी के स्लीपर का प्रयोग पूर्णत: बंद हो गया है .

अब इसकी जगह – कंक्रीट स्लीपर का प्रयोग होता है

काफी दिनों तक – पुल पर लकड़ी के स्लीपर लगाने की मजबूरी – रेलवे की रही , क्योंकि पुल के स्लीपर अलग होते हैं -जिन्हें ब्रिज स्लीपर कहते हैं . क्योंकि पुल पर मुख्य रेल के अतिरिक्त गार्ड रेल की भी व्यवस्था होती है .

पर पिछले बीस सालों से पुल पर – स्टील चैनल स्लीपर का प्रयोग किया जा रहा है . सो वहाँ से भी लकड़ी के स्लीपर हट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *