राजेश खन्ना का करियर किस कारण ख़त्म हो गया था? जानिए वजह

साल १९६९ के समय राजेश खन्ना एक सुपरस्टार हुआ करते थे। उनके स्टारडम और लोगों में उनके क्रेज़ के बारे में आपने कई किस्से सुने भी होंगे। मगर एक समय ऐसा आया की उनका स्टारडम ढलने वाली शाम की तरह हो रहा था और ऐसे में उनके करियर के डूबती नैया को और डुबाने में कहानीकार सलीम खान का भी बहुत बड़ा हाथ रहा।

निर्माता बी. आर. चोपड़ा और यश चोपड़ा के निर्देशन में बन रही फिल्म इत्तेफ़ाक़ के बनने के बाद यश चोपड़ा की शादी हो गयी। जिसके बाद यश चोपड़ा को जिम्मेदारी का एहसास हुआ और उन्होंने खुद अपनी फ़िल्में बनाने का फैसला ले लिया। इस सोच के चलते यश चोपड़ा ने फिल्म ‘दाग’ बनायीं।

फिल्म ‘दाग’ बनाने के समय उन्हें अपनी फिल्म में पैसा लगाने वाले डिस्ट्रीब्यूटर की तलाश थी, जो उन्हें नहीं मिल रहे थे। ऐसे में फिल्म इत्तेफ़ाक़ में यश चोपड़ा के साथ काम कर चुके और एक रिश्ता बना चुके राजेश खन्ना ने उनकी फिल्म की कहानी सुनी। कहानी अच्छी लगी और राजेश खन्ना ने ‘दाग’ फिल्म साइन कर ली।

राजेश खन्ना के फिल्म साइन करते ही फिल्म में पैसा लगाने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स की लाइन लग गयी। इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ शर्मीला टैगोर और राखी भी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बनी और फिल्म के साथ-साथ फिल्म के गाने भी सुपरहिट साबित हुए। इस फिल्म ने राजेश खन्ना को एक बार फिर सफलता की ऊंचाइयों पर पंहुचा दिया।

यश चोपड़ा साहब मन ही मन राजेश खन्ना के शुक्रगुजार रहे होंगे, क्यूंकि अगर राजेश खन्ना ये फिल्म साइन नहीं करते तो उन्हें फिल्म में पैसा लगाने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स शायद ही मिलते। बी. आर. चोपड़ा से अलग होकर यश चोपड़ा ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में निर्देशक के तौर पर अपने कदम जमा लिए थे। इसके बाद कहानीकार सलीम खान और जावेद अख्तर साहब निर्देशक यश चोपड़ा के पास एक बहुत ही बेहतरीन कहानी लेकर आये और उन्हें इस पर फिल्म बनाने के लिए कहा। यश चोपड़ा को उनकी कहानी बहुत पसंद आयी। यश चोपड़ा के रिश्ते राजेश खन्ना के साथ काफी अच्छे थे तो उन्होंने इस फिल्म को भी उन्हीं के साथ बनाने का विचार किया।

यश चोपड़ा की इस सोच में रूकावट का काम किया सलीम खान ने, जिनके राजेश खन्ना के साथ फिल्मों में काम करने का अनुभव अच्छा नहीं था। सलीम खान फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ में राजेश खन्ना के साथ काम कर चुके थे। इस फिल्म की शूटिंग के दरम्यान निर्माता-निर्देशक को राजेश खन्ना की वजह से काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थी, जिससे सलीम खान साहब अच्छी तरह से वाकिब थे। इसी वजह से सलीम साहब ने यश चोपड़ा को राजेश खन्ना को अपनी फिल्म में लेने से साफ़ इनकार कर दिया था।

काफी हिचकिचाहट के बाद यश चोपड़ा ने सलीम साहब की बात मान ली और उनके कहने पर ही ‘बॉम्बे टू गोवा’ और ‘जंजीर’ जैसी हिट फ़िल्में देने वाले अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया। साल १९७५ में रिलीज़ हुई फिल्म ‘दीवार’ में अमिताभ बच्चन ने अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिया और ये फिल्म जिसमें शशि कपूर भी थे, एक जबरदस्त हिट साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *