ये है बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता

1)अक्षय कुमार : –

अक्षय कुमार का जन्म 1967 मे हुआ था। अक्षय कुमार की पहली डेब्यू फिल्म सौगंध है। अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाडी माना जाता है । अक्षय कुमार की सालाना कमाई 400 करोड है। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी साल 2019 मे फिल्म ने 150 करोड की कमाई की है। अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म मिशन मंगल जिसकी कमाई 200 करोड है। अक्षय कुमार की तीसरी फिल्म हाउसफुल 42 0 तक पहुँच चुकी थी।

2) सलमान खान :-

सलमान खान की पहली फिल्म मैने प्यार किया से डेब्यू किया है। सलमान खान का जन्म 27 डिसेंबर 1968 को हुआ। सलमान खान की नेट वर्थ 260 मिलियन है। सलमान खान की भारत फिल्म 2019 को रिलीज हुई। इस फिल्म ने 200 करोड के अधिक का कलेक्शन किया । सलमान खान की सालाना कमाई 225 करोड है। सलमान खान की फिल्म 22 दिसंबर 2017 को आइ फिल्म टाइगर जिंदा है। इस फिल्म ने 565 करोड की कमाई कीयी है।

3)शाहरुख खान : –

शाहरुख खान का जन्म 2 नोव्हेबर 1965 दिल्ली मे हुआ। शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना है। शाहरुख खान की नेट वर्थ 600 मिलियन है। शाहरुख खान चेन्नई एक्सप्रैस मूवी ने 423 करोड की कमाई कीयी है। शाहरुख खान की कमाई 225 करोड है। इसके अलावा शाहरुख खान का खुद का प्रोडक्शन कंपनी भी है।

3) अमिताभ बच्चन :-

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था। अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म साथ हिंदूस्थानी है । अमिताभ बच्चन की कमाई 239 करोड है। अमिताभ बच्चन की फिल्म 2018 मे रिलीज हुई 102 नॉट आउट मे 67 करोड की कमाई कीयी है। अमिताभ बच्चन की नेट ग्रोथ 400 मिलियन है।

4) अमिर खान :-

अमिर खान का जन्म 14 मार्च1965 मे हुआ। अमिर खान की डेब्यू फिल्म होली से सूरुवात कीयी। अमिर खान की पर फिल्म की कमाई 50 करोड है। अमिर खान की नेट वर्थ है 150 मिलियन यूएस डॉलर है। इसके अलावा अमिर खान की खुदकी प्रोडक्शन कंपनी भी है। अमिर खान की पहली प्रोडक्शन फिल्म तारे जमीन पर है। इसके अलावा थ्री इडियट , गजीनी , धूम 3 , दंगल यह फिल्मे अमिर खान के फिल्मे है। 19 दिसंबर 2014 मे रिलीज हुई अमिर खान की पीके फिल्म ने 300 करोड की कमाई कीयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *