ये स्मार्टफोन बना SAMSUNG और MOTO का सिरदर्द ,जानिए

खास कर नये साल 2021 मे फोल्डेबल स्मार्ट फोन एक के बाद एक धमाके दार एंट्री के साथ देखने को मिलेंगे, SAMSUNG से शुरू हुआ फोल्डेबल स्मार्टफोन का सफर Huvai, Motoral और अब XIOMI तक जा पहुँचा हैं, सोशल मीडिया से आ रही रिपोर्ट के मुताबिक चीनी कम्पनी XIOMI नये साल मे फोल्डेबल स्मार्ट फोन लॉन्च करने वाली हैं,

XIOMI के आने से लोगो को सस्ते फोल्डेबल स्मार्ट फोन का ऑप्शन भी मिल सकता हैं, कम्पनी 2021 मे 3 फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली हैं, जो औटफोल्डिंग, इन- फोल्डिंग, और कलेमशेसल् डिजाइन वाले होंगे। 

इन तीनो फोल्डेबल स्मार्टफोन मे से सबसे पहले किसे लॉन्च किया जायेगा फिलाल कोई जानकारी नहीं हैं, पहले भी TECH बाजार मे ऐसी खबरे आ चुकी हैं, की XIOMI ने क्लैमशल् टाइप स्मार्ट फोन के लिए SAMSUNG और LG के साथ OLED पैनल के साथ ऑर्डर दिया था, फिलाल XIOMI का फ़ोन बड़े साइज के होने की उमीद हैं, औटफोल्डिंग स्मार्टफोन की डिस्प्ले इंफोल्ड होने के बाद 8 इंच तक हो सकती हैं, बतादे ये भारतीय बाजार मे SAMSUNG और MOTO के फोल्डेबल स्मार्टफोन उपलब्ध हैं।

इनके PRICE की बात हैं तो samsung Galaxy Z फोल्ड 5G की कीमत ₹1, 49,998 हैं।

जबकि motorola का फोन जिसकी कीमत ₹1, 24,999

भारतीय बाजार मे मौजूद ये फोन आम लोगो की सोच से बहुत महंगे हैं।

5 मिनट मे 3,50,000 लोगों ने खरीदा ये मोबाइल स्मार्टफोन।
XIOMI ने हाल ही मे अपने फ्लेगशिप XIOMI MI 11 को लॉन्च किया लॉन्चिंग के साथ ही XIOMI MI 11 बेहद ही पॉपुलर हो गया है, ये दावा हम नहीं कर रहे बल्कि फोन की बिक्री के आंकड़े बता रहे है, पहली सेल के मात्र पांच मिनट के बाद ही 3,50,000 लोगों ने XIOMI MI 11 को खरीद लिया है,

XIOMI MI 11 दुनिया का पहला स्मार्ट फोन है जो Snapdragen 888 प्रोसेसर के साथ आता हैं, इसके अलावा फोन की डिस्प्ले E4 लाइट इमीटिंग मेटेरियल से बनी हैं, जिसकी ब्राइटनेस को लेकर 1,500 nits का दावा किया गया हैं, XIOMI MI 11 की पहली सेल चीन मे 1 जनवरी को हुई थी, MI की तरफ से दावा किया गया हैं की मात्र 7 घंटे मे XIOMI MI 11 के 8 लाख 54 हजार यूनिट बेचे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *