ये खिलाड़ी नहीं तूफ़ान है इसके नाम है टी20 में सबसे तेज 50 का रिकार्ड,जानिए इनका नाम

एसे तो भारत में सचिन और सहवाग ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए लेकिन आज हम बात करने वाले है एक एसे खिलाडी के बारे में जिसने मात्र 14 गेंदों में 51 रन बनाकर ये रिकार्ड अपने नाम कर लिया है साथ ही टेस्ट , वनडे और टी 20 तीनो फार्मेट में सतक लगाने वाले 3 तीसरे खिलाड़ी है |

हम बात कर रहे है के एल राहुल के बारे में जिन्होंहे अभी तक आईपीएल 2020 में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर रखा है , राहुल इस साल पंजाब के कप्तान है और इस साल उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है | राहुल ओपनिंग के साथ साथ दुसरे और तीसरे नंबर पर भी अच्छी बैटिंग करते है |

राहुल आपना पहला वनडे जिम्बाबे के खिलाफ 2016 में खेले थे राहुल अच्छी बैटिंग के साथ साथ विकेटकीपर भी है | 2019 के विश्वकप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनेका मौका मिला था और अच्छा प्रदशन भी किये थे | आपको बता दे की टी20 में सबसे कम गेंद में 50 रन मारने का रिकार्ड भी राहुल के नाम है |

राहुल 2018 में पंजाब के तरफ से खेलते हुए मात्र 14 गेंद में 51 रन बनाये थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *