ये इंटरनेशनल सिंगर्स, इंडिया में सबसे ज्यादा है पॉपुलर

इंडियन में अच्छे सिंगर्स की कमी नहीं है।इंडिया में बहुत से ऐसे सिंगर है। जिनकी आवाज काफी मधुर है।लेकिन इंडिया में केवल हिंदी गानों के लिए ही नही बल्कि इंटरनेशनल सांग्स को लेकर भी बड़ा क्रेज है। और इंडिया में सबसे ज्यादा इंग्लिश गानो का क्रेज है। इंडिया में इंटरनेशनल सिंगर्स का फैन बेस बहुत बड़ा है।इसलिए आज हम टॉप इंटरनेशनल सिंगर्स की बात करेंगे जिन्होंने इंडिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई

माइकल जैक्सन

हम जिस पहले इंटरनेशनल सिंगर की बात करेंगे उनका नाम माइकल जैक्सन है।माइकल जैक्सन का नाम पूरी दुनिया मे काफी मशहूर है।माइकल जैक्सन एक पॉप सिंगर थे।और एक पॉप डांसर थे।अगर हम ये कहे कि उनके जैसा डांस आज तक कोई नही कर सका ।तो ये गलत नही होगा।माइकल जैक्सन ने अपने बेहतरीन डांस और सिंगिंग से पूरी दुनिया मे अलग पहचान बनाई थी। माइकल जैक्सन डांस के आदर्श के रूप में देखे जाते है।हालांकि माइकल जैक्सन अब इस दुनिया मे नही है। लेकिन वे अपने डांस ओर सिंगिंग के रूप में इस दुनिया मे हमेशा जीवित रहेंगे।

जस्टिन बीबर

अब हम जिस अगले इंटरनेशनल सिंगर की बात करेंगे जो कि इंडिया में बहुत ज्यादा फेमस है।उनका नाम है जस्टिन बीबर।इंडिया में जस्टिन के गाने को सुनने वाले फैंस की संख्या बहुत ज्यादा है।जस्टिन बीबर एक पॉप सिंगर है।जस्टिन बीबर ने भीत छोटी उम्र में ही बड़ी सफलता हासिल कर ली थी।जस्टिन ने इंडिया में कॉन्सर्ट भी किया था ।जिसमे उनके 45000 से भी ज्यादा फैंस शामिल हुए थे।

इमेजिन ड्रैगन

इमेजिन ड्रैगन के गाने सुनने वालों की भी इंडिया में कमी नही है।इमेजिन इंडिया में बहुत ज्यादा फेमस है।इमेजिन के सांग्स की सबसे बड़ी बात ये है उनके सांग्स प्रेरणा देने वाले होते है।इमेजिन ड्रैगन अपने हर सांग से अपने फैंस को कुछ न कुछ प्रेरणा जरूर देते है।और साथ ही इनकी आवाज भी बहुत ज्यादा अच्छी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *