यूपी में ऑपरेशन कायाकल्प से अछूते 58% प्राइमरी स्कूल,पड़ताल में सामने आए कई चौंकाने वाले सच

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों को आकर्षक बनाने और मूलभूत
सुविधाओं से लैस करने के लिए जिस ऑपरेशन कायाकल्प योजना
की जोरशोर से डुगडुगी पीटी जा रही है, आधे से ज्यादा स्कूल उससे
अछूते हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में इंटरऐक्टिव
वायस रिस्पांस सिस्टम (आइवीआरएस) के जरिये करायी गई पड़ताल
में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। यूपी के 1,22,583 स्कूलों
से की गई पूछताछ में पता चला कि 71,702 यानी 58.5 प्रतिशत
विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प की कोई गतिविधि ही नहीं
संचालित है।

यह भी सच्चाई सामने आई है कि प्रदेश के 28,360
हजार परिषदीय स्कूल ऐसे हैं जो बिजली की सुविधा से वंचित हैं।
वजह यह है कि इन स्कूलों से बिजली के निकटतम खंभे की दूरी 40
मीटर से ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *