यात्रा के दौरान अपनी स्किन का रखें कुछ खास ख्याल

घूमना-फिरना लगभग हर व्यक्ति को पसंद आता है, हम जानते हैं कि घूमने -फिरने से शरीर को काफी राहत तथा मन को बेहद शांति मिलती है. हम बिल्कुल फ्रेश फील करते हैं मगर घूमना जितना हमारे मन को अच्छा लगता है उतना ही हमारी त्वचा पर बुरा असर भी डालता है.

लंबी यात्रा के लिए हम ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं या फिर दुनिया घूमने के लिए हवाई जहाज का इस्तेमाल करते हैं इन सभी जगहों का इंवॉल्वमेंट एकदम अलग-अलग होता है जो कभी-कभी हमारे त्वचा को बिल्कुल भी सूट नहीं करती हैं,जिसके कारण हमारे स्किन पर बहुत सी परेशानियां होने लगती है. जो हमारे सारे ट्रिप को बेकार कर देती है.

समझ लीजिए कि यदि आप घूमने के लिए कुल्लू मनाली या शिमला जैसी जगह पर जाते हैं तो वह तो वहां का वातावरण हमारे वातावरण से काफी अलग होता है जिसका असर हमारी त्वचा पर पड़ता है,किसी भी ट्रिप में यदि आप को मजा नहीं आता या फिर आप की फोटो अच्छी नहीं आती तो ऐसे में घूमने फिरने का सारा मजा किरकिरा हो जाता है. ज्यादातर लोग ट्रिप पर यह कोशिश करते हैं उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े जिससे उनका ट्रिप बेकार हो जाए.

यात्रा के दौरान क्रीम मेकअप: यात्रा के दौरान यदि आप ट्रेन में या प्लेन में है और यदि आप क्रीम मेकअप का इस्तेमाल बिना किसी गलती के करती हैं तो यह क्रीम मेकअप आपको बहुत ज्यादा आकर्षक लुक देने में सफल होगा, ट्रैन तथा हवाई जहाज का वॉशरूम साइज में बहुत छोटा होता है वहां पाउडर का इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं होगा जितना की क्रीम मेकअप होता है. क्रीम मेकअप लगाने का किसी को भी पता नहीं चलता. इसलिए ज्यादातर कोशिश करें की यात्रा के दौरान क्रीम मेकअप का ही प्रयोग करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *