यह है दुनिया के करोड़ों में से ऐसे बच्चे जानें इनके बारे में कुछ खास बातें

1. बॉडी विद ब्यूटी:

हर एक जिम में एक न एक लड़की ऐसी भी होती है जिसके आगे पीछे वर्कआउट करने के बहाने लड़के मंडराते रहते है। ऐसा ही कुछ हाल है रुश की रहने वाली 20 साल की जूलिया विन्स का। लेकिन लाख चाह कर भी कोई उनसे आँख मिलाने की भी हिम्मत नहीं कर पाता। इसकी वजह है जूलिया का एक ऐसी पॉवर लिफ्टर होना जो अच्छे अच्छे बॉडी वाले लड़को को धूल चटा दे। 15 साल की जूलिया ने आत्मविश्वास की कमी के कारण जिम ज्वाइन किया था।

जिसके बाद उनकी मेहनत और ब्युटि ने उन्हें सोशल मिडिया पर स्टार बना दिया। इस बॉडी को बनाने के लिए वो हफ्ते में 5 दिन जिम जाती है। और जूलिया इस बात का ख्याल रखती है की उनका मेक अप बना रहे। जूलिया की हाइट 5 फिट 3 इंच है। उनका बाइसेफ 15 इंच चेस्ट 39 इंच और उनका वजन 64 किलोग्राम है।

2. अर्पित गोहिल:

क्या आपने शरीर के बाहर किसी का धड़कता हुआ दिल देखा है? जाहिर है अगर आप ऐसा देखे ले तो आश्चर्य में पड़ जायेंगे। लेकिन गुजरात में एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसने मेडिकल साइंस को भी आश्चर्य में डाल दिया। अहमदाबाद से 40 किलोमीटर दूर छपरा गाँव के रहने वाले 18 साल के अर्पित का दिल जन्म से ही बहार है। उसके दिल को धधकते हुए कोई भी देख सकता है। अर्पित हर काम आसानी से कर लेता है फिर चाहे वो ट्रैक्टर चलाना पेड़ पर चढ़ना या बाइक ही क्यों न हो उसे कोई परेशानी नही होती। सलाम है इनकी ज़िन्दादिली को।

3. सुपर किड:

अच्छा दोस्तों ये बताइये की 7 से 8 साल की उम्र में आप क्या करते थे? खैर छोड़िये वरना आपको कहीं शर्मिंदगी न महसूस हो जाये। लेकिन जापान का रहने वाला रयूसी इमाइ 4 साल की उम्र से ही अपने आइडियल ब्रूस ली की तरह नान चैक चलाता है।

इसीलिए इमाइ को ब्रूस ली किड्स के नाम से भी बेहतर जाना जा सकता है। इसके लिए इमाइ बचपन से ही बहुत कठिन ट्रेनिंग ले रहा है जिसमे केवल अंगूठे से पुश अप करना एक हाथ की ऊँगली से प्रेस अप करना और कई तरह के किक्स की प्रैक्टिस शामिल है। इमाइ सुबह 6 बजे उठता है और स्कूल जाने से पहले डेढ़ घंटे प्रैक्टिस करता है। इसने ब्रूस ली की लगभग सभी टाइमिंग को चाट ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *