यह है दुनिया की सबसे अकेली महिला,जानिए कैसे

अकेले पूरा जीवन गुजारना किसी भी मनुष्य के लिए सबसे मुश्किलों कामों में से एक होता है लेकिन साइबेरिया के एक जंगल में 76 साल की महिला अकेले रहती है. महिला जन्म के बाद से ही इस जंगल में अकेले ही रह रही थी. इन्हें दुनिया की सबसे अकेली महिला माना जाता है जिनका ना कोई रिश्तेदार है और ना ही कोई परिवार।

महिला के बारे में जानकर एक अरबपति कारोबारी ने उसकी मदद की जिसके बाद अब साइबेरिया में ही उसका नया घर बन रहा है. हालांकि यह घर भी शहरी इलाके से सैकड़ों मील की दूरी पर स्थित है।

दुनिया की इस अकेली महिला की उम्र 76 साल है और उसका नाम आगाफ्या है. उसकी मदद की है रूस के एल्युमिनियम बिजनेस से जुड़े बड़े कारबारी ओलेग डेरिपस्का ने जो उसके घर बनने का पूरा खर्च उठा रहे हैं।

स्टालिन के शासनकाल में धार्मिक उत्पीड़न से बचने के लिए आगाफ्या का परिवार 1936 में भागकर जंगल पहुंच गया. आगाफ्या का जन्म उसी वक्त जंगल में हुआ था. इतने दिनों से अकेली रही महिला आगाफ्या अब अपने घर के तैयार होने पर वहां शिफ्ट होने की तैयारी कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई आकर उसके साथ रहे क्योंकि वो अब अकेले रहना नहीं चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *