यह है दुनिया का ऐसा मगरमच्छ जो नहीं खाता मांस

अगर हम कहे की ईश्वर के प्रति श्रद्धा देख कर प्रकृति को अपने नियमों में बदलवा करना पड़ जाये तो आप क्या कहेंगे ? बहुत से नास्तिक और पढ़े लिखे लोग इसे अंध श्रद्धा कहेंगे लेकिन आप मानिये या न मानिये आपको हम आज एक ऐसे अजूबे से रुबरुं करवाने जा रहे है जहाँ एक मगरमच्छा पूरी तरह से शाकाहारी हो गया है।

आप इस बात पर तो आसानी से यकीन कर लेंगे की किसी आदमी ने अपना आहार पूरी तरह से बदल लिया यानि की मांसाहार से शाकाहार जीवन अपना लिया , लेकिन अगर हम आपको यहाँ यह कहे की कोई मांसाहारी जानवर शाकाहारी बन जाए ये बात आपको यह बात पचनी उतनी ही कठिन है जितना की शाकाहारी होतें हुए मांस का पचा पाना ।

लेकिन ये बात सच है कि एक मगरमच्छ कई सालों से शाकाहार अपना रहा है। दरअसल, केरल कसारागोड में एक मगरमच्छ शाकाहारी ही नहीं है बल्कि सात्विक प्रृवत्ति का है। ये मगरमच्छ आनंदपद्मानाभ स्वामी मंदिर के तालाब में रहता है। इस मगरमच्छ का नाम बबिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *