यहां मनाया जाता है अनोखा त्योहार, जहां महिलाएं अपनी मर्जी से चुन सकती हैं जितने चाहे उतने पति

अजीबोगरीब अनोखा फेस्टिवल जहां पुरुषों की खूबसूरती का कंपटीशन होता है महिलाएं जज बनती हैं । जो पुरुष सबसे ज्यादा आकर्षक होता है महिला जज उसके साथ सो सकती हैं, चाहे तो उसे पति बना सकती हैं भले ही वह पहले से शादीशुदा क्यों न हो ।

यह सब कुछ होता है एक परंपरा के तहत अफ्रीका के नाइजर मे रहने वाली वोडाबे जनजातियों मे । वोडाबे जनजाति के लोगहर साल गुएरोवोल फेस्टिवल आयोजित करते हैं । इस दौरान पुरुष खूब सजधज कर तैयार होते हैं और फिर महिला जजों के सामने डांस करते हैं ।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार वोडाबे जनजाति का समाज भी पितृसत्तात्मक है । किंतु सैक्स के मामले मे सुप्रीम पावर महिलाओं के पास होती है । इस जनजाति के लोगों के बीच एक से अधिक पार्टनर रखने की आजादी होती है । शादीशुदा महिलाएं भी एक से अधिक पति रख सकती हैं और अन्य पुरुषों के साथ सो भी सकती हैं ।

इस फेस्टिवल को पत्नी चुराने वाला फेस्टिवल भी कहा जाता है। क्योकि कंपटीशन मे भाग लेने वाले पुरुष अपनी पसंद की महिलाओं को संकेत देते हैं । इसके बाद शादीशुदा महिला भी अगर चाहे तो उसके साथ जा सकती है । इस जनजाति की महिलाएं शादी से पहले भी सैक्स कर सकती हैं । वहीं शादी के बाद भी जितने चाहे उतने पति रख सकती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *