यदि कार की चाभी खो जाए तो इस परिस्थिति में कार को कैसे खोलेगें? जानिए स्टेप

कई बार ऐसा होता है कि कार के अंदर चाबी भूल कर हम उसे लॉक कर देते है, ऐसे में कार कैसे ओपन करे ये फिक्र शुरू हो जाती है. यदि कभी भी आपके सामने ऐसी समस्या पेश आए या कार की चाबी खो जाए तो आप ये उपाय कर सकते है. हम आपको बताने जा रहे है बिना चाबी के कार का दरवाजा कैसे खोल सकते है. हर कार के अनलॉक होने का तरीका अलग होता है. लगभग सभी नए मॉडल्स में पावर लॉकिंग सिस्टम दिया जाता है, जिन्हे सिर्फ रिमोट कंट्रोल के जरिए ही खोला जा सकता है. पुरानी कारों में यह काम मैनुअली होता था.

कुछ कारो में लॉकिंग नॉब दरवाजे के अंदर की तरफ ऊपर दी जाती थी, जबकि कुछ कारो में हैंडल में होती है. इसे खोलने का तरीका भी कार के लॉकिंग सिस्टम पर आधारित होता है. जिसमे लॉकिंग नॉब को ऊपर करने से कार अनलॉक होती है, ऐसी कार के दरवाजे खोलने के लिए सबसे पहले जूते का फीता ले और इसके बीच वाले हिस्से में एक गांठ बना ले. अब धीरे-धीरे दरवाजे के किनारे से इसे अंदर तक लेके जाए. नॉब को फीते के फंदे में फंसा कर ऊपर की तरफ उठा दे.

दूसरा तरीका ये है कि हैंगर के तार को एक किनारे से मोड़ ले और दरवाजे की रबड़ के बीच में इसे डाल दे. तब तक कोशिश करे जब तक कि नॉब ऊपर नहीं उठ पाती है.

तीसरा तरीका है प्लास्टिक स्ट्रिप को बीच में से मोड़ ले. इसके लिए लम्बी प्लास्टिक स्ट्रिप ले. इसे दरवाजे के साइड से अंदर डालें और नॉब को ऊपर की ओर खींच ले. लोहे की रॉड और पेचकस का भी इस्तेमाल कर सकते है. पेचकस के जरिये गेट को खींचे और इसमें रॉड को डालने की जगह बनाए. रॉड के जरिए नॉब को ऊपर की और खींच ले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *