यदि आपके पास 50000 रुपए हैं, तो इन्हे कहाँ निवेश कर सकते है ? जानिए

यदि आपके पास ₹50000 है और आप इन्हें इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो बहुत अच्छी बात है अगर आप धैर्य रखते हैं आपके अंदर पेशेंस है तो आप थोड़ा सा रुक सकते हैं यदि धैर्य ना हो तो आप इस ₹50000 में से 12500 हजार को मार्केट के अंदर इन्वेस्ट कर सकते हैं अभी और हर थोड़ी सी गिरावट में जिन शेयरों के अंदर आपने निवेश करना है.

उनमें आप अपने पैसे का 25 परसेंट इन्वेस्ट करें। अब चुकी आपके पास अगर ₹50000 है तो आप इसके अंदर मात्र 4 शेयर ही खरीदें ये मेरी सलाह है और उन 4 शेयरों में 25% के हिसाब से इन्वेस्ट करदिए या जिस हिसाब से आपको लगता है उस हिसाब से अपने पैसे को उन 4 सेयरो के अंदर इन्वेस्ट कर दें !

अब जो कि आपका सवाल है अब क्योंकि आप का सवाल है कहां इन्वेस्ट करें तो इस पर मैं आपको यह कहना चाहूंगा कि खुद सोचिए खुद अपना नजरिया बनाई है कि भविष्य में कौन सी चीजें चलेंगी भविष्य की कौन सी कंपनी अच्छी है जिनके अंदर कि हमको इन्वेस्टमेंट करना चाहिए अपना खुद का नजरिया बनाइए।

और अपने पैसे को अच्छी कंपनी के अंदर इन्वेस्ट करने 50000 है तो मात्र 4 कंपनी खरीदी आप 2 ही खरीदेंगे तो चलेगा लेकिन दो कंपनियां अपने सेक्टर की बेस्ट होनी चाहिए और सेक्टर स्टॉक मार्केट का अभी का बेस्ट सेक्टर होना चाहिए अभी बैंकिंग को छोड़कर बाकी सब कुछ ऊपर जा रहा है तो आप देखकर सोच समझ कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *