मोबाइल में एक से अधिक कैमरा कैसे काम करते हैं? जानिए

आजकल हम लोग यह देख रहे हैं कि मोबाइल में एक से ज्यादा कैमरा आने लगे है, किसी किसी मोबाइल में तो चार कैमरा भी होते हैं,

तो ये चार कैमरा काम कैसे करते है? जानते है सरल भाषा में.

मोबाइल में जब आप कैमरा मोड चालू करते है, तो सभी कैमरा चालू हो जाते हैं.

हर कैमरा अपनी खूबी अनुसार फोटो को खिंचता है, और एक फोटो को बेहतर बनाने के लिए यह चार कैमरा एकसाथ काम करते है.

Wide – जिसमें सबसे ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा होता है, मुख्य कैमरा जो सबसे ज्यादा मेगापिक्सल का होता है, जो wide एंगल फोटो खिंचता है. याने के एक रेग्युलर साइज फोटो सबसे अच्छे clearity के साथ.

Ultrawide – main कैमरा से खिंचे हुए फोटो को और भी ज्यादा फ्रेम देके उसको और भी चौड़ा बना देता है,

Macro – micro कैमरा फोटो में आनेवाले छोटे से छोटे object पे फोकस कर के उनको clearity देता है.

Depth – depth कैमरा फोटो मे आनेवाले दूर के object को clearity और stability देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *