मोबाइल में आई एम इ आई (IMEI) Number क्या होता है

दुनिया में चाहे कोई सा भी फोन हो चाहे वह फोन महंगा हो चाहे वह आईफोन हो सभी फोन का एक आई एम इ आई (IMEI) नंबर होता है सभी फोन के आई एम आई नंबर डिफरेंट होते हैं जिससे कि उसकी पहचान हो सके और दुनिया में चाहे किसी भी कंपनी का यह फोन हो बिना आईएमईआई नंबर के बिना नहीं चल सकता
मगर आप टेंशन मत लो मैं इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि किस तरीके से आप अपना IMEI नंबर पता कर सकते हैं वह भी बहुत आसान तरीके से

IMEI नंबर क्या होता है

IMEI का इंग्लिश में क्या मतलब होता है International Mobile Equipment Identity

जिसका हिंदी में मतलब होता है अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान इसको इस तरह की से समझ सकते हैं कि यह एक मोबाइल का पहचान है जो हर मोबाइल में होता है और यह नंबर यूनिक होता है जिससे मोबाइल में जो भी उपकरण है उनकी पहचान इस नंबर से की जाती है

IMEI Number के फायदे :
आई एम इ आई नंबर की मदद से फोन की लोकेशन को पता कर सकते हैं
आई एम इ आई नंबर से फोन को ट्रैक भी करा जा सकता है
आई एम इ आई नंबर की मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि वो कौन सा सिम यूज कर रहा है उसका नंबर क्या है
आई एम इ आई नंबर की मदद से आप के फोन चोरी हो जाए तो पता लगाया जा सकता है फोन कहां है

IMEI Number कैसे चेक कर सकते हैं मोबाइल में

आप अपने स्मार्टफोन में IMEI बहुत तरीके से चेक कर सकते हैं आप अपने स्मार्टफोन में सेटिंग का ऑप्शन पर क्लिक करके अब आउट में सेक्शन को क्लिक करके वहां से आप सुना आईएमइआई नंबर चेक कर सकते हैं मगर मैं आपको एक बहुत आसान तरीका और बहुत ही बेस्ट तरीका बताने वाला हूं जिससे कि आप चेक कर सकते हैं आप अपने मोबाइल फोन मैं डायल में जाकर #06 जैसे ही आप यह डायल करते हैं अपने मोबाइल में तो आपको स्क्रीन में 15 जिसका नंबर दिखाई देगा यह नंबर आपके मोबाइल में एम आई नंबर होता है यह नंबर यूनिक होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *