मोबाइल ऐप से लोन क्यों नहीं लेना चाहिए? जानिए

Play store में आज बहोत सारे एप्लिकेशन आपको दिखेंगे जो आपको 5000 से लेकर 100000 तक मोबाइल लोन देंगे.

कोई भी लोन एप्लिकेशन डाउनलोड कर लो, अपने आधार, पैन कार्ड, बैंक statement, अपना photo अपलोड करो..
5 min में प्रोसेस हो जाएगा और आपको लोन मिल जाएगा.
पर आप देखेंगे के यह लोग आपको अच्छा खासा ब्याज और प्रोसेस फीस चार्ज करते हैं.
समझो 20000 लोन है, तो आपको प्रॉसेस फीस, जीएसटी टैक्स काट के अकाउंट में ट्रांसफ़र करेंगे 18000 रुपये
और ब्याज रहेगा 35% के करीब जो काफी ज्यादा हो जाता है, और वह ब्याज दर चार्ज करेंगे, पूरे 20000 पर, जो आपको मिले ही नहीं है.
अब आप बोलेंगे के ठीक है,,,, मुझे पैसों की जरूरत है, तो वह तो समय पे मिल रहे हैं ना.. तो आपकी बात सही है समय पे पैसे मिल रहे हैं, लेकिन आपको पता है, वह आपसे खाली ब्याज नहीं ले रहे हैं,, उस एप्लिकेशन के जरिए आपका फोन का डाटा भी ले रहे हैं,
जब भी आप कोई लोन एप्लीकेशन डाउनलोड कर के ओपन करते है.,, सबसे पहले वह आपसे आपके contact पढ़ने ने की अनुमती मांगते है, वह अनुमती देने के बाद ही वह एप्लिकेशन आगे बढता है.
तो आप बोलेंगे अनुमती देने में क्या हर्ज है?…. तो बात यह है कि जब आप किसी कारणवश उनका लोन नहीं चुका पाते या चुकाने में देरी करते है, तो वह आपको फोन करके परेशान तो करेंगे लेकिन साथ में आपके contact जो उनके पास है, उसका दुरुपयोग कर के,, उसमें से किसी को भी कॉल कर के बतायेंगे के आपने लोन नहीं चुकाया है, उनको चुकाने के लिए बोलिए.
तो इसमें आपकी इज़्ज़त तो चली जाएगी, और आपको फिर अपने उन रिश्तेदार या दोस्तों के सामने जाने के लिए भी हिचकिचाहट होगी.
और आपको लगेगा मैंने क्यु इनसे लोन लिया, और आपको वह इतना कॉल कर के परेशान करेंगे के आप डिप्रेशन में चले जाएंगे.
तो आप समझ गए होंगे के मोबाइल एप्लिकेशन के लोन क्यु नहीं लेना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *