मोबाइल इस्तेमाल करते समय ध्यान में कुछ खास बातें

जैसे-जैसे जमाना बदलता जा रहा है वैसे वैसे मोबाइल का उपयोग भी बढ़ता जा रहा है जिससे हमारा काम तो आसान हो रहा है और कुछ भूल करने से हम को भुगतना भी पड़ सकता है तो वह चीजें मैं आपको बताऊंगा क्या-क्या चीज हमें सावधानी रखनी चाहिए।

पहले तो आंखो कि समस्या

जैसा जैसा चाहता हम मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं वैसे वैसे आंखों को भी दिक्कत होती है आंखों से पानी आना जिससे हमारी नजर कमजोर होती है तो ध्यान रखिए कि जब आपका कम निपट जाए तो मोबाइल को थोड़ी देर रख दे जिससे आपको आंखो को भी दिक्कत ना हो और नुकासन ना हो क्यों कि आंखे अनमोल होती है।

बच्चो को लत लग जाना

अभी आप भी देख सकते हैं किसी ना किसी घर में बच्चे मोबाइल के बिना खाना नहीं खाते हैं या उसके बिना कुछ काम नहीं करते हैं जिससे यह बहुत बड़ी समस्या है और गंभीर समस्या है और परिवार को इसके बारे में सोचना चाहिए जिससे आपके बच्चे इसके आदि ना हो और भविष्य भी इनका खराब ना हो तो यह बात भी ध्यान रखने जैसा है। अभी खासकर अपने छोटी उम्र के बच्चो को मोबाइल दूर रखिये जिनसे उनका भविष्य न बिगड़े।

चार्जिंग करते समय ध्यान

कभी कभी हम क्या करते है की मोबाइल इस्तेमाल करते समय चार्जिंग पर ही लगाकर इस्तेमाल करने लग जाते हैं जिससे यह भी एक खतरा है क्यों कि कभी कभी वोल्टेज ज्यादा होने के कारन मोबाइल फट भी सकता है और नुकसान भी हो सकता है अभी छोटे बच्चे अपने मुँह में वायर भी डाल लेते है तो आपको इन सब चीजों में सावधानी जरूर परखनी चाहिए। तो यह सब चीजे पर जयदादा ध्यान देना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *