मोटर साइकिल की टंकी फुल करवाने का कोई नुकसान है? जानिए

एक बार मैं गुजरात के गांधीनगर से महाराष्ट्र के पुणे जा रहा था रास्ते में मैंने कई बार टंकी फुल करायी पर एक बार गलती हो गई. हुआ ये कि एक पेट्रोल पम्प पर मैंने ध्यान नहीं दिया और उसने मेरी टंकी बिल्कुल ऊपर तक भर दी. उसके बाद रास्ते में मुझे बहुत दिक्कत हुई, मेरी गाड़ी से पेट्रोल अपने आप गिरने लगा थोड़ा थोड़ा.

आगे मुझे रॉयल enfield का सर्विस centre दिखा फिर मैंने अपनी गाड़ी वहाँ दिखाई तो पता चला जब हम टंकी को ज्यादा पूरा भर देते है तो इंजन को साँस लेने की जगह नहीं मिलती जिससे पेट्रोल overflow पाइप से बहने लगता है और टंकी मे blockage हो जाता है. बेवजह की परेशानी बढ़ जाती है, TIME waste होता है, पैसे का भी नुकसान होता है.

ऐसी situation me टंकी बदलनी पड़ती है , मेरी गाड़ी warranty मे थी इसलिए मेरा पैसा नहीं लगा और नयी टंकी मिल गई . आप लोग भी ध्यान रखिए कभी टंकी को पूरा फुल मत कराए. थोड़ी जगह अवश्य रहने दे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *