मॉनसून सीज़न के लिए 5 मेकअप और हेयर टिप्स जानिए

मॉनसून सीज़न के लिए 5 मेकअप और हेयर टिप्स जानिए

  1. फाउंडेशन की जगह फेस पाउडर का इस्तेमाल करें

मानसून के मौसम मेकअप करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इस मौसम में गोल्ड मेकअप से दूर रहना चाहिये। इस दौरान आप वाटरफ्रूफ मेकअप का उपयोग करें। जहां तक कोशिश करें फाउंडेशन का उपयोग बहुत कम या ना के बराबर ही करें। क्योकि वर्षा के पानी से फाउंडेशन आपकी त्वचा से धुल जाता है और दाग भी छोड़ देता है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि फाउंडेशन के बजाय बेस के रूप में फेस पाउडर का उपयोग करें। फेस पाउडर आपके मेकअप को काफी लंबे से समय तक बनाये ऱखता है साथ ही चेहरे को निखारने का काम भी करता है।

  1. लिक्विड आईलाइनर से बचें

मानसून के मौसम में आखों में मेकअप करते समय लिक्विड आईलाइनर्स का उपयोग कतई ना करें। क्योकि ये पानी के संपर्क में आने के बाद जल्दी धुलने व बहने लग जाते हैं। जिससे आखों का मेकअप बदरंग होता है। इसलिये सलाह यही दी जाती है कि आपको इस मौसम में क्रीम और जेलयुक्त आईलाइनर का उपयोग करना चाहिए।

  1. पानी पर आधारित मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें

गर्मी या ठंड के मौसम में ही त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिये मॉइस्चराइजर का उपयोग करना जरूरी होता है ऐसा सोचना सोचना गलत है मॉश्चराइजर का उपयोग त्वचा के लिये हर मौसम में काफी जरूरी होता है। मानसून के दौरान भी त्वचा को मॉइस्चराइज रखने जरूरत होती है। ऐसा माना जाता है कि वाटर बेस्ड मॉइस्चराइज़र इस मौसम के लिये बेस्ट होता है ये आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं और इसे तैलीय होने से भी रोकते हैं।

  1. हल्के रंग के आईशैडो का प्रयोग करें

मानसून के मौसम में आखों में डार्क और गहरे रंग के आईशैडो से बचना चाहिए, खासतौर पर स्मोकी आई ये क्योंकि यह आपके लुक को खराब कर सकता है। इसके लिये आप हल्के रंग जैसे ब्राउन और पिंक या न्यूड कलर आपके लिये बेस्ट है। इन रंगों के बारे में सबसे खास बात यह है कि यह पनी सें बहने के बाद भी आपके लुक को खराब नही होने देते।

  1. कई तरह के हेयर स्टाइलिंग प्रोडेक्ट का उपयोग करने से बचें

मानसून के मौसम में बालों के लिये जैल, क्रीम या स्प्रे जैसे हेयर स्टाइलिंग प्रोडेक्ट का उपयोग करने से बचें क्योंकि यह आपके बालों की प्राकृतिक सुदरता को खत्म कर सकता है। बालों की देखरेख करन के लिये आप नियमित रूप से बालों पर तेल लगाकर मालिश करें। और सप्ताह में दो बार बालों को किसी अच्छे शैम्पू से धोने की कोशिश करें और यदि बारिश में आपके बाल गीले हो जाते हैं, तो गर्म पानी से बालों को धोयें।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *