मेरे सुझावों को मोदी तक जरूर पहुंचाना, 19 पेज का लेटर लिखकर यूपी की छात्रा ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से दिल दहलाने वाली खबर आई है। जहां
जिले में बबराला में रहने वाली 15 साल की छात्रा आंचल गोस्वामी
ने देश और समाज की चिंताओं से चिंतित होकर खुदकुशी कर ली।
छात्रा ने आत्महत्या से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सुसाइड
लेटर लिखा है।

19 पेज के लेटर में आंचल ने घर-परिवार ही नहीं, देश
और समाज के हालात पर भी चिंता जाहिर की है। बढ़ते प्रदूषण और
बढ़ती जनसंख्या जैसे मुद्दे भी उठाए हैं और पीएम से इनके समाधान
की अपेक्षा रखी है। परिजन अब चाहते हैं कि ये चिट्ठी पीएम मोदी तक
पहुंचे और उनकी दिवंगत बेटी की चिंताओं से प्रधानमंत्री मोदी रूबरू
हों।


सुसाइड नोट में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए लिखा है कि
देश में कई पीएम हुए पर आप जैसा कोई नहीं। मेरे हृदय में आपके
लिए अत्यधिक सम्मान है, काश मैं अपनी उम्र आपको दे पाती।
आपमें संस्कार कूट-कूटकर निवास करते हैं। यह देश वर्षों से अंधेरे
में था और आप पहले सूर्य बनकर उभरे हैं। प्रधानमंत्री जी मैं आपसे

पर्सनल मीटिंग करना चाहती थी, परंतु यह असंभव है क्योंकि आप
खुद को ही समय नहीं दे पाते हो। निरंतर देश की सेवा में लगे रहते हो।
आंचल ने आगे लिखा कि दुनिया उन्हें इसलिए नहीं पसंद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *