मेंढ़क के बारे में कुछ अनसुलझे तथ्य क्या हैं? जानिए

मेंढक एक एम्फीबियन है । इसका श्वसन त्वचा तथा फेफड़े द्वारा होता है । इसका रक्त परिसंचरण अपूर्ण प्रकार का होता है । मेंढक के हृदय में 2 आलिन्द तथा 1 निलय होता है,

शुद्ध आक्सीकृत ) तथा अशुद्ध ( अनाक्सीकृत ) रक्त आलिंन्दों से निलय में पहुंच कर मिश्रीत ( मिक्स) हो जाता है और यही रक्त धमनियों द्वारा उसके शरीर में संचारित होता है ।

मनुष्यों एवम् अन्य कारडेटस में रक्त का द्विपरिसंचरण तथा मछलियों में एकल परिसंचरण होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *