मुजफ्फरपुर में कोरोना का टीका लगाए बिना ही आ गया मैसेज

बिहार में 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू होने के साथ ही गड़बड़ी की शिकायतें भी मिल रही है। ऐसी शिकायतें कई जिलों से आने लगी हैं कि बगैर टीकाकरण कराए ही उनके मोबाइल पर टीकाकरण सफल होने का मैसेज मिलने लगा है। इस बार मामला मुजफ्फरपुर के मरवन स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा है।

मरवन वैक्सीनेशन सेंटर का मामला
मरवन में वैक्सीनेशन का एक ऐसा मामला आया है, जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। जहां एक आदमी को बिना टीका लगाए ही वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मिल गया। वैक्सीन लगाए जाने का मैसेज मिला और उसके लिंक में उनके नाम का सर्टिफिकेट भी था।

बिना टीका, सर्टिफिकेट आने से परेशान
परेशान युवक ने टीकाकरण केंद्र पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। मगर किसी ने उसके कम्प्लेन को बहुत नोटिस नहीं लिया। कुंदन कुमार ने बताया कि उन्होंने कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ऑनलाइन साइट पर पंजीकरण कराया था, जिसमें उन्हें टीकाकरण के लिए 26 मई का समय दिया गया था। कुंदन का कहना है कि 26 मई को मरवन स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के बावजूद टीका तो नहीं लगा, टीकाकरण के डोज दिए जाने का उनके मोबाइल पर मैसेज आ गया।

वैक्सीन नहीं ली तो सर्टिफिकेट कैसे?
कुंदन के मुताबिक इस मामले को लेकर चिकित्सकों से भी बातचीत की लेकिन उनकी शिकायत पर किसी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उल्टे उन्हें वहां से चलता कर दिया गया। जिसके बाद मजबूर उन्होंने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग की साइट पर आनलाइन की है। कुंदन कुमार ने बताया कि यह समस्या सिर्फ उनके साथ ही नहीं हुई बल्कि कई लोगों के साथ है। कुंदन कुमार का कहना है कि उन्होंने अब तक कोविड वैक्सीन की कोई डोज नहीं ली है। लेकिन उनके मोबाइल पर मैसेज आया गया कि आपको कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *