मुंबई को 10 विकेट से हरा सनराइजर्स प्ले-ऑफ में पहुंची,ख़राब रन रेट के चलते KKR लीग से बाहर

IPL के 13वें सीजन के 56वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
ने मुंबई इंडियंस (MI) को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ
हैदराबाद ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई।

मुंबई इंडियंस, दिल्ली
कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही प्ले-ऑफ में पहुंच
चुकी हैं। इसी के साथ खराब नेट रनरेट की वजह से कोलकाता नाइट
राइडर्स लीग से बाहर हो गई।


शारजाह में लीग राउंड के आखिरी मैच में टॉस हारकर बैटिंग करते
हुए मुंबई ने 150 रन का टारगेट दिया था। जवाब में हैदराबाद ने 17.1
ओवर में बिना कोई विकेट खोए 151 रन बनाकर मैच अपने नाम कर
लिया। IPL में कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी 48वीं और ऋद्धिमान
साहा ने अपनी 8वीं फिफ्टी लगाई। वॉर्नर 85 और साहा 58 रन
बनाकर नाबाद रहे।


अब हैदराबाद का मुकाबला अबु धाबी में 6 नवंबर को खेले जाने
वाले एलिमिनेटर में बेंगलुरु से होगा। इससे पहले दुबई में 5 नवंबर
को क्वालिफायर-1 में मुंबई और दिल्ली आमने-सामने होंगी। विजेता
टीम को सीधे फाइनल में जगह मिलेगी। वहीं, हारने वाली टीम को
एलिमिनेटर की विजेता के साथ क्वालिफायर-2 में भिड़ना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *