मस्से को हटाने का क्या कोई घरेलु उपाय है? जानिए

घरेलू उपाय तो नहीं, यहाँ 1 दिन में मस्से हटाने का आंखों देखा हाल बताना चाहूंगी ।

सिर में मटर के आकार का मस्सा धीरे- धीरे बढ़ रहा था। एलोपैथिक चिकित्सक ने आपरेशन द्वारा ठीक करवाने की सलाह दी।

विकल्प खोजे गये। आयुर्वेदिक चिकित्सक के पास ले जाया गया । उन्होंने एक दवा खाने को दी और रविवार की दोपहर , यानी 2 दिन बाद बुलाया। रविवार को जाने पर मस्से पर एक तेल लगाकर बिठा दिया । मरीजों को देखना और थोड़ी- थोड़ी देर पर कोई तेल रुई से लगा देना। मस्से में थोड़ा दर्द हो रहा था ।

3- 4 घण्टे बाद घर जाने की इजाजत मिली । हरे रंग के तेल की नन्हीं शीशी साथ कर दी। इसे मस्से पर लगाते रहना था। रात तक मस्सा फूलकर कंचे के आकार का हो गया । हरा तेल लगाना जारी रहा। आश्चर्य, अगली दोपहर से मस्सा सिकुड़ने लगा। रात तक एकदम छोटा हो गया। सुबह तक मस्सा खुद ही जड़ से गिर गया। घाव या रक्त का नामनिशान नहीं ।

Image result for मस्से

यह आयुर्वेदाचार्य काफी अनुभवी और 80 के करीब थे। परम्परागत चिकित्सा के साधन प्रचलित न होने के कारण हमारी उनतक पहुँच नहीं होती। वरना इतना सरल इलाज जरूर लोकप्रिय होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *