मनी प्लांट घर में कैसे लगाये – पढ़ें क्या है शुभ-अशुभ

#1 किस दिशा में लगाएं मनी प्लांट ?

घर में सजाए अपने मनी प्लांट को कभी भी इधर उधर ना रखें। अगर आप इसे सही दिशा में रखेंगे तब ही यह फलदायक साबित होगा। ध्यान रहें कि मनी प्लांट को नॉर्थ ईस्ट दिशा में भूलकर भी ना रखें। ऐसा माना जाता है अगर मनी प्लांट को इस दिशा में रखा गया तो वह धन में वृद्धि ना करवाकर नुकसान ही करवाएगा। यही नहीं गलत दिशा में मनी प्लांट रखने से घर में रह रहे सदस्यों की सेहत पर भी नकारात्मक असर पड़ता हैं।

#2 मनी प्लांट को क्यों न उखाड़े ?

कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि आपके घर में लगा मनी प्लांट सही से नहीं बढ़ पाता है, जिस कारण उसे आप उखाड़ कर फेंक देते है, जो कि वास्तु के अनुसार अशुभ माना गया है। अगर कभी मनी प्लांट सही से नहीं बढ़ रहा हो तो इसे उपर से काट लें और इसे जड़ से उखाड़ने से बचें।

#3 मनी प्लांट की पत्तियों का क्या करें ?

शायद अब तक आपने मनी प्लांट की पत्तियों पर उतना ध्यान नहीं दिया होगा तो अब ध्यान देना शुरू कर दें। जो भी पत्तियां खराब हो रही है उसे पहले ही वहां से हटा दें। बता दें कि मनी प्लांट की पत्तियों का जमीन पर गिरना भी अशुभ संकेत माना जाता हैं।

#4 मनी प्लांट को रोज़ाना पानी क्यों देना चाहिए ?

वहीं अगर आपके मनी प्लांट की पत्तियां सूखने लग गई है, तो आज से ही अपने इस प्लांट की ओर ध्यान देना शुरू कर दें। इस प्लांट की पत्तियों का सूखना अशुभ संकेत होता हैं और माना जाता है कि यह घर की आर्थिक तंगी की ओर संकेत भी करती हैं। इसीलिए मनी प्लांट को रोज़ाना पानी ज़रूर दें।

#5 घर में कहां लगाएं मनी प्लांट ?

ध्यान रहें कि अगर आप मनी प्लांट को बाहर लगा रहे है तो इसे बिल्कुल कवर करके ही लगाएं। इनदिनों ज्यादा से ज्यादा लोग अपने गार्डन में भी मनी प्लांट को लगाने लग गए हैं, जो अशुभ माना जाता है। मनी प्लांट को कभी भी बाहर ना लगाएं, इसे हमेशा ही घर के अंदर लगाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *