Virat Kohli said that after this series were completely broken

भारत से छिन सकती है T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी

भारत में कोरोना वायरस महामारी ने तबाही मचा रखी है. पिछले कुछ दिनों से हर रोज तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इन दिनों भारत में आईपीएल 2021 का आयोजन हो रहा है. इस साल के अंत में भारत में T20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है. लेकिन अब जो स्थिति है, उसे देख कर तो ऐसा लगता है कि आईसीसी भारत से T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छीन सकता है.

डेलीमेल की रिपोर्ट की मानें तो T20 वर्ल्ड कप होने में अभी 6 महीने का समय है. लेकिन भारत की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईसीसी यूनाइटेड अरब अमीरात को वर्ल्ड कप की मेजबानी दे सकती है, ऐसा माना जा रहा है. आईसीसी ने यूएई को स्टैंडबाय वेन्यू के तौर पर रखा हुआ है.

पिछले साल आईपीएल यूएई में ही खेला गया था. जबकि पिछले साल T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना था. लेकिन महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने किए 9 वेन्यू तय किए हैं. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, यह निर्धारित किया गया है. हालांकि आईसीसी क्या फैसला लेती है यह आने वाले समय में ही पता चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *