Have you ever thought: - How much does YouTube earn for a second, by clicking

भारत समेत दुनिया के कई देशों में ठप पड़ा YouTube

दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट YouTube 19 मई की सुबह करीब 8 बजे एक घंटे में डाउन हो गई थी।

आज सुबह 8 बजे करीब 50-60 लोगों ने यूट्यूब के डाउन होने की शिकायत डाउनडिटेक्टर पर की थी।

8.30 बजते बजते शिकायत करने वालों की संख्या 10 हजार से भी अधिक हो गई थी उसके बाद YouTube के डाउन होने की बात #YouTubeDOWN ट्रेंड करने लगा है।

यूट्यूब के अधिकारियों ने भी तुरंत ट्विटर पर ट्वीट कर सर्विस ठप होने की बात को तो स्वीकार लिया पर यह सर्विस ठप क्यों हुयी इसका रिजन नहीं बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *