भारत में सबसे सस्ता सूती कपड़ा कहाँ मिलता है? जानिए

जेतपुर जो अहमदाबाद से राजकोट जाते बिच मैं पड़ता हैं और महज़ कुछ दूर विश्व प्रसिद्ध जलाराम महाराज का मंदिर भी हैं. जेतपुर अपने कॉटन कपडे के लिए जाना जाता हैं.

दूसरा जयपुर कॉटन – जयपुर के आस पास आपको छोटे कसबे और गाँव मिलेंगे जहाँ छोटे छोटे कारखाने कॉटन की हाथ शाल (हैंड ऑपरेटेड लूम्स नॉट पावर लूम ) पर कॉटन बनाते हैं यह भी एक सही स्थान हैं कॉटन कपडे को थोक मैं लेने के लिए.

आपने सस्ता कॉटन कपडा माँगा हैं इसी लिए आपको यह स्थान बताये गए हैं पर याद रहें यहां के कॉटन की कुछ खामियां भी हैं.

जिनको ध्यान मैं रख कर आपको चयन करना होगा और हाँ दिल्ली आदि शहरों मैं कहीं भी कॉटन बनता नहीं हैं जो बेच रहें हैं वह कहीं ना कहीं अहमदाबाद जैसे मंडी से लेकर ट्रेडिंग करते हैं.

अगर आपको जवाब सही लगे तो उपवोटे करें और अगर कोई और जानकारी कपडे, साड़ी, या नारी परिधान पर चाहिए तो मुझे फॉलो करें. मैं शोखियाँ ब्लॉगर हूँ और पेशे से फैशन डिज़ाइनर हूँ और सुरत – गुजरात मैं शिफ्ट हुई हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *