भारत में शाद‍ी की अजीबो-गरीब प्रथाएं,जिनसे लोग है अंजान

हमारे भारत देश के हर हिस्से में शादी के अनेकों रीति रिवाज है उनमें से कुछ ऐसे रिवाज या परम्पराएं है जिनके बारे में जानने के बाद हमें हैरानी होती है हालांकि वहां के लोग लाखों सालों से चल रही परम्पराओं की वजह से उन्हें निभाते आ रहे है।

आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों की परंपराओं के बारे में बताने जा रहे है जिनके बारे में आप नहीं जानते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले हम बात कर रहे है हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की। जहां पर एक अनोखी परंपरा का निर्वहन होता है।

हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर एक लड़की को एक साथ पांच भाइयो से शादी करनी होती है। इस रिवाज को लेकर पांडवों ऐर द्रौपदी का उदाहरण माना जाता है। क्योंकि वो अज्ञात वास के दौरान कुछसमय किन्नौर में बिताए थे। दूसरे नंबर पर हम बात कर रहे है मेघालय में स्थित खासी जनजाति की।

जहां पर एक अनोखी परंपरा को निभाया जाता है। बताया जाता है कि यहां पर एक महिला कितने भी मर्दों के साथ शादी कर सकती है। इतना ही नहीं सभी पतियों को ससुराल में रख सकती है। हालांक‍ि इस प्रथा को बदलने की मांग भी की जा रही है।

तीसरे नंबर पर हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज में भी शादी को लेकर कई अनोखी प्रथाएं हैं। यहां पर धुरवा आद‍िवासी जनजात‍ि में भाई-बहन आपस में शादी करते हैं। यहां पर ममेरे-फुफेरे भाई-बहन के बीच शादी का चलन है. ऐसे में जो लोग शादी का प्रस्‍ताव आने पर मना कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *