108MP camera smartphone launched in India

भारत में लॉन्च हो गया 108 एम् पी कैमरा वाला स्मार्टफोन

स्मार्ट फोन की जरूरत जनसंख्या के साथ साथ रोज बढ़ रहा है। इसी बीच चीनी कंपनी शियोमी ने भारतीय बाजार में अपना फोन शाओमी 10 लॉन्च कर दिया है। जो की फाइव जी स्मार्ट फोन है। शओमी का यह पहला फोन है जो वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है। इस फोन में 128 जीबी इंटरनल मेमोरी और 8 जीबी रैम है जिसकी कीमत 49,999 है रुपए है। फोन की ऑर्डर आमजन से शुरू हो चुकी है।
बहुत सारे फोन है पर इतने जबरदस्त नहीं हैं ‌।

        शाओमी 10 की कीमत

शाओमि मी 10 इंडिया दो तरह आएंगे पहला 8 जीबी रैम,128 जीबी जिसकी 49,999 रूपए होगी। दूसरा 8 जीबी, 128 जीबी ये भी 54,999 रूपए होगी। क्रेेेेडिट कार्ड से खरीदने पर 3000 कैशबैक मिलेगा।

फीचर्स बात करे तो एम आई हमेशा जबरदस्त फीचर्स देेे है। इस फोन में स्नैपड्रेगन 865 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टो रेज दिया गया है। इस फोन में 4,780 एम एच बैटरी दी गई हैं। जो वायरलेस चार्ज सपोर्ट करता है।
स्पेसिफिकेशन
शाओमी 10 फोन एंड्रूरॉयड 10 पर चलता है। यह 6.67 इंच फूल एचडी डिस्प्ले साथ आता है। रिफरेंस रेट 90 हर्ट्ज है।
खूबियां
इस स्मार्टफोन में 108 एम पी प्राइमरी कैमरा दी गई है जो की यूूूजर्स को काफी पसंद आयेगी और प्रोसेेेसर स्नैपडेे्गन का है। और आगे का कैमरा 13 एम पी का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *