भारत में लॉंच हुआ ऑनर मैजिक बुक 15 लैपटॉप युवाओं की पहली पसंद

ऑनर कंपनी ने भारत में ऑनर मैजिक बुक15 नाम का लैपटॉप लॉन्च कर दिया है
यह लैपटॉप देखने में काफी खूबसूरत लगता है
ऑनर मैजिक बुक15 एक ऐसा लेपटॉप हैं जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बना है
यह लैपटॉप युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है
ऑनर कंपनी ने इसे प्रोफेसनल लोगो तथा स्टूडेंट की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया है
यह लैपटॉप उन लोगों के लिए बहुत जरुरी है जो लोग मल्टीटास्किंग से जुड़े हैं
यह भारत का पहला लैपटॉप हैं जिसमें 3 ब्रेक थ्रू टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है
इस लैपटॉप में 65 का फास्ट चार्जर दिया गया है जिससे आप लैपटॉप ही नहीं बल्कि मोबाईल भी चार्ज कर सकते हैं
ऑनर मैजिक बुक15 की कुच्छ खास बातें

ऑनर मैजिक बुक 15 अल्ट्रा थिन लैपटॉप हैं इसका थिकनेस 16.5 एम एम हैं
ऑनर मैजिक बुक 15 का वजन 1.53 किलोग्राम हैं यानी ये इतना हल्का हैं कि एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होती है
ऑनर मैजिक बुक 15 का चार्जर 65w का हैं और बहुत हल्का चार्जर दिया गया है
चार्जर को ऐसा बनाया गया है जिससे ऑनर मोबाईल को भी चार्ज किया जा सके
इसका चार्जर बहुत ही फास्ट हैं 60 मिनट से भी कम का समय लेता है चार्ज करने में
ऑनर मैजिक बुक लैपटॉप की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद सात से आठ घंटे चल जाती
ऑनर मैजिक बुक में पॉप अप कैमरा दिया गया है इस कैमरे की वजह से इसमें सिक्योरिटी काफी अच्छी रहती है
इसमें पॉप अप कैमरा की बोर्ड के अंदर दिया गया है
इसमें फिंगर प्रिंट भी दिया गया है
ऑनर मैजिक बुक 15 लैपटॉप का डिस्प्ले 15.6 इंच (1920*1080) फुल एचडी डिस्प्ले हैं
इसमें आई कम्फर्ट मोड दिया गया है जो लाइट के हानिकारक प्रभाव से हमरी आंखो की रक्षा करता है
इसमें एल्यूमिनियम बॉडी दिया गया है जो देखने में सुंदर लगता है
इसमें AMD Ryzen 5 3500U का प्रोसेसर तथा Raden vega 8 ग्राफ़िक प्रोसेसर हैं जिसके कारण यह बहुत तेजी से काम करता है
इसका रैम 8Gb हैं
इसमें रोम 256Gb हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *