भारत में फिर से लॉकडाउन लगने का खतरा बढ़ा, अनलॉक-30 दिनों में 3 लाख बढ़े कोरोना केस, पढिए बड़ी खबरें

01- देश में कोरोना के कुल 4,73,105 संक्रमित में से 1,86,514 एक्टिव केस, अब तक 14,894 की मौत, 2,71,697 ठीक हुए, बीते
24 घंटे में 418 मौतें, 16922 नए केस मिले।
02- स्वास्थ्य मंत्रालय- अनलॉक-1 में 30 दिनों में 3 लाख बढ़े कोरोना के मरीज, 23 मई को 1,25,1001 केस थे, जो 24 जून तक
4,56,183 हो गई। पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन।
03-WHO की चेतावनी- अगले हफ्ते 1 करोड़ तक पहुंच सकता है कोरोना केस का आंकड़ा, ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रही
दुनिया, इससे बढ़ सकती हैं मौतें।
04-JK: सोपोर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, 5 धरे गए, ऑपरेशन जारी, जून के महीने में अब तक 32
आतंकियों को किया ढेर।
05- चीन की नई साजिश: लद्दाख में एक और इलाके में खोला मोर्चा, साइबर अटैक की भी कोशिश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *