भारत-चीन सीमा पर BRO कैंप के पास ग्लेशियर टूटने से आया एवलांच

उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ के पास शुक्रवार रात भारत चीन सीमा पर नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की घटना हुई थी (Niti Valley Glacier Burst). जोशीमठ सेक्टर के सुमना क्षेत्र में भारी बर्फबारी के चलते एक बीआरओ (BRO) कैंप में आए एवलांच (avalanche) में अबतक 291 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. भारतीय सेना के सेंट्रल कमान ने इसकी जानकारी दी. वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) ने बीआरओ कैंप के पास ग्लेशियर टूटने के चलते अलर्ट जारी किया है.

सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है. इस संबंध में मैंने एलर्ट जारी कर दिया है. भारत-चीन बॉर्डर पर ग्लेशियर टूटने की घटना की पुष्टि BRO के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने की थी. भारत चीन सीमा पर सुमना के पास ग्लेशियर टूटने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इस संबंध मे बीआरओ कमांडर ने बताया था कि ग्लेशियर टूटने की सूचना उन्हें भी प्राप्त हुई है.

परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश
ग्लेशियर टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, “नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है. इस संबंध में मैंने एलर्ट जारी कर दिया है. मैं निरंतर जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में हूं. जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दे दिए हैं. एनटीपीसी एवं अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना होने पाये.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *