भारत के बने हुए स्मार्टफोन कौन सा हैं? जानिए

आज हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन या फीचर फोन तो मिल ही जाता हैं। आप को ये पता होना चाहिए की आप जो फोन उपयोग में ले रहे हो तो वो किस देश में बना है उस फोन का निर्माण करने वाला कौनसा देश हैं। फोन के फीचर के बारे में ही नही फोन के हर पहलू के बारे में जानकारी होनी जरूरी हैंं। जिससे की हम पता हो की हम किस देश में बने फोन का उपयोग कर रहे हैं।

हम आप को बता देते है कि चीनी कंपनी कौन कौनसी हैं।

लेनोवो, असूस, कूलपैड, जिओनी, हुआवे, विवो, ओप्पो और एमआई ये सब कंपनीया चीन की है। अमेरिका कंपनी फोन में कौन कौनसे फोन बनते हैं। जिसमें डेल, ऐप्पल, एचपी, , और माइक्रोसॉफ्ट आदि अमेरिकी कंपनी हैं।

अब हम आप को बताते है कि जापान की मोबाइल कंपनी कौनसी हैं सोनी, तोशिबा और पैनासोनिक आदि जापानी कंपनियां हैं। अगर हम दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनीयो की बता करें तो इसमें सैमसंग और एलजी दक्षिण कोरिया की कंपनी हैं।

हम आपको बताते है कि भारत में कौनसी कंपनी का फोन हैं। यानी की मैक इन इंडिया का हिस्सा कौनसा फोन हैं। माइक्रोमैक्स, लावा, कार्बन, इंटेक्स, एक्सोलो, स्पाइस, लाइफ, वीडियोकॉन, सेल्कॉन, ओनिडा, एचसीएल आदि भारतीय कंपनियां है। अब हम नोकिया के स्मार्टफोन व फीचर फोन की बात करें है यह मोबाइल कंपनी फिनलैंड की है। जो भारत में खूब धूम मचा रखी हैं। फीचर फोन तो ज्यादातर नोकिया के ही लेना पंसद करते हैं। इसके अलावा ब्लैकबेरी और डाटाविंड कनाडाई कंपनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *