भारत का पहला सोशल मीडिया ऐप ‘Elyments’, खासियत ऐसी कि तुरंत कर लेंगे डाउनलोड

चीन के 59 ऐप बैन होने के बाद भारत में पहला स्वदेशी ऐप लॉन्च हुआ है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोशल मीडिया ऐप Elyments को लॉन्च किया। लॉन्चिंग के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग (Art of Living) के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी मौजूद रहे।

इस ऐप में डाटा प्राइवेसी पर खास ध्यान दिया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि लॉन्चिंग के कुछ ही घंटों में Elyments app को लाखों लोग गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर चुके हैं।

स्वदेशी ऐप Elyments की खासियत: इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें यूजर का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। डाटा प्राइवेसी पर विशेष ध्यान दिया गया है। बिना इजाजत आपकी जानकारी किसी तीसरी पार्टी को नहीं दी जाएगी। ये ऐप8 भाषाओं में उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *