भारत आया FB क्रॉस प्लैटफॉर्म फीचर, बदल गया

Cross Platform Messaging: Instagram 31 Messenger
में बड़ा अपडेट आया है| ऐप अपडेट करने के बाद मैसेजिंग का
एक्सपीरिएंस पूरी तरह से बदल जाएगा|

Facebook ने पिछले
महीने ही इसका ऐलान किया था, लेकिन अब धीरे धीरे ये सभी
यूज़र्स को दिया जा रहा है। हालाँकि अपडेट आने के बावजूद आप
पुराना Instagram यूज करते रह सकते हैं। लेकिन इसके लिए
आपको नए अपडेट को ऑप्ट आउट करने का ऑप्शन मिलेगा|


क्या है नया अपडेट? इंस्टाग्राम के नए अपडेट के तहत इंस्टाग्राम के
मैसेज ऑप्शन को मैसेंजर की तरह कर दिया गया है। अब इंस्टाग्राम
का इनबॉक्स मैसेंजर की तरह लगेगा और यहाँ भी मैसेंजर का ही
आइकॉन दिखेगा| हाल ही में आपने नोटिस किया होगा कि फ़ेसबुक
मैसेंजर ऐप का कलर बदल कर इसे डुअल टोन कर दिया गया है।

ये
कंपनी के क्रॉस प्लैटफ़ॉर्म मैसेजिंग प्लान का ही हिस्सा है। इंस्टाग्रम
मैसेजिंग बदल गया और जुड़े नए फ़ीचर्सInstaram के मैसेज
ऑप्शन में कई नए फ़ीचर्स लाए गए हैं। अब आप थीम बदल सकते हैं,
किसी एक मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं, ख़ुद से ग़ायब होने वाले
मैसेज भेज सकते हैं और हर मैसेज पर ईमोजी के साथ रिएक्ट कर
सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *