भारतीय दवा रेग्युलेटर ने कोरोना के हल्के लक्ष्ण में Virafin दवा को माना कारगर, 91.15 फीसदी असरदार होने का दावा

कोरोना के हल्के लक्षण में कारगर दवा Virafin को भारतीय
दवा रेग्युलेटर DCGI (Drugs Controller General of India) )
ने मंजूरी दे दी है।

जायडस कैडिला का कहना है कि दवाई
खाने के बाद 7 दिन में RT-PCR टेस्ट निगेटिव हो गया। ऐसा
91.15 फीसदी रोगियों के साथ हुआ है। कंपनी का दावा है कि
Pegylated Interferon Alpha 2b (Verifin) दवा 18 वर्ष के
अधिक के हल्के लक्षण वाले मरीजों पर असरदार साबित हुई है।


क्लिनिकल ट्रायल में दवा के 91.15 फीसदी तक रिजल्टस मिले
हैं। इन नतीजों से संकेत मिलता है कि दवा को समय रहते देने पर
मरीजों को जल्दी ठीक होने में मदद मिल सकती और बीमारी के
विकसित चरणों में देखी गई जटिलता को टाल सकती है।

कंपनी
ने बताया कि तीसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल भारत के 20-25 केंद्रों
में 250 मरीजों पर किया गया था और इसके विस्तृत परिणाम
जल्द प्रकाशित किए जाएंगे।


पिछले हफ्ते कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि
बीमारी के शुरू में ही इस्तेमाल करने पर यह दवा मरीजों को तेजी
से रिकवर होने में मदद कर सकती है। साथ ही बीमारी के एडवांस
स्टेज में होने वाली जटिलताओं से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *