भविष्य में किस प्रकार के मोबाईल फोन का प्रचलन होगा? जानिए

भविष्य को कोई नहीं देख सकता और जो देख सकने की बात करता है वो सिर्फ मुर्ख बना रहा है लोगो को.

मै सिर्फ अनुमान लगा सकता हूं

अब तक मोबाइल के बाहरी अवरण मे ज्यादातर बदलाव हो चुके हैं जैसे कैमरा, टचस्क्रीन, स्लिम बॉडी, बैट्री इत्यादि.

मुझे लगता है अब आने वाले भविष्य में ज्यादातर बाहरी आवरण में बदलाव नहीं होंगे.

बदलाव होने की अधिक संभावना आन्तरिक होगी

जैसे. सॉफ्टवेयर, हाई क्वॉलिटी प्रोसेसर, बेहतर इंटरनेट स्पीड क्वॉलिटी, एडवांस मोबाइल सेक्योरिटी, artificial इंटेलिजेंस का ज्यादा उपयोग, एडवांस कम्युनिकेशन एक्टिविटी, नेटवर्क बदलने के लिए बार बार सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी.सेंसर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा जैसे हार्टपल्स सेंसर, फूट काउंट सेंसर, ब्लडप्रेशर टेस्ट आदि टेस्ट फोन द्वारा ही हो जाएगा. आज भी कई हाई क्वॉलिटी फोन मे ये उपलब्ध है. पर आगे समान्य हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *