भगवान कृष्ण ने क्यों राधा के चरणों की धूल अपने माथे पर लगाने के लिए मंगवाई थी? जानिए वजह

बात तब की है जब भगवान द्वारकाधीश बन गए थे उनकी सोलह हजार रानिया और आठ पटरानियाँ थी सभी उनको बहुत चाहते थे प्रेम करते थे क्यू न करे वे सभी उनकी भक्त थी एक बार की बात है भगवान कृष्ण के सर मे तेज दर्द होने लगा हुआ होगा या छलिया ने कोई परीक्षा ली होगई वे ही जानें सभी परेशान हो उठे उसी वक्त उधर से नारद मुनि जा रहे थे उनहुने पूछा “प्रभु आपके इस दर्द का क्या इलाज है

भगवान बोले मेरे भक्त की चरण धुली अगर मेरे माथे पर लगाई जाए तो यह दर्द ठीक हो सकता है

सभी भक्त थे और सभी बगवां कृष्ण को चाहते थे अब कौन उनके माथे के लिए अपनी चरण धुली दे यही सोच कर हैरान थे बात यह थी की उन सबका मानना था की भगवान के माथे पर भला भक्तों की चरण धुली महापाप कौन नरक का भागी बनेगा कोई भी चरण धुली देने को सहमत नहीं हुआ तब भगवान बोले नारद तुम राधा के पास जाओ नारद जी राधे रानी को सारी बात बताते हैपर यह क्या उनहुने एक पल नहीं लगाया और ‘नारद जी को अपनी चरण धुली देते हुए कहा जाओ नारद जी कान्हा को यह धुली दे दो उनको बहुत कष्ट हो रहा होगा बिलंब न करो ‘ वे बोली अगर कान्हा का दर्द ठीक हो जाए बदले मे मुझे नरक भी मिले तो मुझे मंजूर है ‘ ये है भक्ति की महिमा राधे रानी कृष्ण –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *