बड़ी खबर: राजस्थान में कोरोना का महा विस्फोट, 24 घंटो में 14668 नए केस और 59 लोगों की मौत

COVID-19 के मामले पूरे देश में तेज रफ़्तार से बढ़ते जा रहे है। इससे रोकने के हर प्रयास किये जा रहे है लेकिन इसमें आम जनता है साथ जरुरी है। इसलिए बिना काम घर से बाहर ना निकलें और मास्क का इस्तेमाल करें। राजस्थान में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

गुरुवार को फिर से प्रदेश में कोरोना का महाविस्फोट हुआ। यहां 14668 नए पॉजिटिव केस आने के साथ ही 59 लोगों ने कोरोना महामारी के कारण दम तोड़ दिया। नये पॉजिटिव केस के मामले में राजधानी जयपुर टॉप पर बना हुआ है। गुरुवार को जयपुर में 2317 नये केस सामने आये हैं।

प्रदेश में एक्टिव केसेज की संख्या 1 लाख 7 हजार 157 हो गई है। वहीं प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसीविर इंजेक्शन और फ्री वैक्सीनेशन को लेकर सियासत गरमायी हुई है। गहलोत सरकार ने केन्द्र सरकार पर ऑक्सीजन और दवाइयों के मामले में राजस्थान से भेदभाव करने का गंभीर आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *