बॉलीवुड की ऐसी फिल्में जिन्हें देखकर आप भी बदल देंगे जिंदगी को जीने का नजरिया जानिए कैसे

  1. छिछोरे-

2019 में आई फ़िल्म छिछोरे ने हमें जिंदगी की सबसे बड़ी सीख दी। सुशांत सिंह राजपूत,श्रद्धा कपूर, वरूण कपूर,ताहिर भसीन स्टारर यह मूवी कॉलेज लाइफ और दोस्तों पर बनी फिल्म हैं। इस फ़िल्म में कॉलेज की जिंदगी, परेशानी, दोस्तों के साथ मस्ती करना बताती है। इस फ़िल्म ने इन सब के साथ- साथ यह भी बताया कि किस तरह हमेशा लाइफ में कामयाब होने के लिये टॉपर बनना जरूरी नही होता। कभी- कभी हम लूज़र बनकर भी कामयाब हो जाते हैं।

इस फ़िल्म को देखकर हमे यह सीख भी मिलती है कि, चाहे कितनी बड़ी परेशानी क्यों न हो कभी जिंदगी से हार नही माननी चाहिए। इस फ़िल्म ने सभी को जिंदगी जीने का नया रास्ता दिखाया। यह फ़िल्म बच्चो, बुजुर्गों सभी को बहुत पसंद भी आई। इस फ़िल्म ने सभी यह सिखाया की सिर्फ जीत का ही जश्न मनाने से अच्छा है कि मिल सकने वाली हार के लिए भी तैयारी की जाये।

  1. ओ माई गॉड-

अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फ़िल्म ओ माई गॉड ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी थी। इस फ़िल्म को सभी लोगों ने काफी पसंद किया । इस फ़िल्म ने हम सभी को अंधश्रद्धा और दिखावे से दूर रहना सिखाया। इससे हमें यह भी सीख मिलती है कि, भगवान सभी जगह पर हैं। उन्हें ढूंढने के लिये मंदिर जाने की जरूरत नही है।

  1. 3 ईडियट्स-

आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर, बोमन ईरानी स्टारर यह फ़िल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हैं। इस फ़िल्म ने एजुकेशन को लेकर हमारे विचार को पूरी तरह से बदल दिया है। इस फ़िल्म को देखकर हमें यह पता चलता है कि, कामयाब होने के लिये काबिल होना बहुत जरूरी है। मार्क्स हमारी किस्मत नही बनाते। इस फ़िल्म ने बहुत बड़ी बात सिखाई है की रट्टा मार कर पढ़ने से अच्छा है समझ कर पढ़ना।

  1. तारें जमीं पर-

तारें जमीं पर फ़िल्म में आमिर खान ने एक आर्ट्स टीचर की भूमिका निभाई थी। इस फ़िल्म में आमिर के किरदार को काफी पसंद भी किया गया। आमिर ने फ़िल्म में अपने स्टूडेंट ईशान अवस्थी की जिसका किरदार दर्शील सफारी ने बहुत ही बखूबी से निभाया था। आमिर तो हैं ही, बहुत अच्छे एक्टर लेकिन इस छोटे से बच्चे की एक्टिंग ने सभी को हैरान कर दिया।

इस फ़िल्म में बच्चे को पढ़ने और समझने में बहुत परेशानी होती थी। जिसे कोई नही समझता था फिर उस बच्चे के अंदर छिपे टैलेंट को उस टीचर ने समझा और उस बच्चे को जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाया। इस फ़िल्म से हमे यही प्रेरणा मिलती है, हमे जिंदगी को अलग अंदाज से देखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *