बेहद खूबसूरत जानवर जो जल्द ही विलुप्त हो जाएंगे

इस दुनिया में लाखों तरह के जानवर कीड़े मकोड़े और पक्षी रहते हैं। कुछ तो इतनी खूबसूरत होते हैं जिन्हें हम एक बार देख ले तो बार-बार देखने का मन करे लेकिन अब यह खूबसूरत जानवर बहुत जल्द ही खत्म हो जाएंगे तो चलिए जानते हैं इनके बारे में :-

1) अरेरिप मैनाकॉइन पक्षी :-यह पक्षी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इसका ऊपर का हिस्सा लाल रंग का है जबकि गले से नीचे का हिस्सा सफेद और काले रंग का है जिस कारण ने बड़ा ही खूबसूरत लगता है। इसकी खोज 1996 में की गई लेकिन इनकी संख्या बेहद ही कम है।

2) एलीफेंट श्रू :-यह छोटा सा जानवर जो लगता एक चूहे जैसा है लेकिन यह है हाथी के परिवार से ताल्लुक रखता है। इसका लाल और काला रंग से बेहद ही खूबसूरत बनाता है और यह कीड़े मकोड़े खाकर जिंदा रहता है। इसकी लंबी सी सुंड होती है और यह 4 से 12 इंच तक होते हैं।

3)गुटी टेरेंटुला:-यह खूबसूरत सी दिखने वाली मकड़ी बड़ी जहरीली मानी जाती है जिस कारण इंसान के साथ साथ कीड़े भी इसकी ओर खिंचे चले आते हैं। ये केवल भारत के आंध्र प्रदेश के 100 किलोमीटर के दायरे में ही मिलती है और इसके विलुप्त होने का खतरा बना रहता है।

4) पाम्ड मेंडक :-यह अपने सुनहरे पीले रंग के लिए जाने जाते हैं। एक समय पर महामारी आ जाने के कारण एक मेंढक के साथ-साथ 36 और प्रजातियां समाप्त हो चुकी थी लेकिन कुछ समय बाद यह मेंढक देखने को मिला लेकिन आज भी विलुप्त होने के दायरे में हैं।

5) जुगनू :-आज के समय में हम देखते हैं कि जुगनू ना केवल शहर में बल्कि गांव में भी दिखाई नहीं देती । इसका सबसे बड़ा कारण है प्रदूषण और कीटनाशकों का प्रयोग जिससे इनकी चमक खत्म होती जा रही है और इनकी इतनी तेज मृत्यु दर है कि कुछ ही समय में ही खत्म हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *