बेस्ट विलन का अवार्ड कौन से बॉलीवुड कलाकार अब तक जीत चुके हैं?

10. विजय सेतुपति –

96 फेम हीरो विजय सेतुपति ने 2017 में आई क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘विक्रम वेदा’ में विलेन वेदा की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट विलेन के अवार्ड से सराहा गया था.

9. संजय दत्त –

बॉलीवुड की कई फिल्मों में हीरो बन चुके संजय दत्त ने विलेन के किरदार में भी काफी नाम कमाया है. संजय दत्त ने 2012 की फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए बेस्ट विलेन का अवार्ड जीता था.

8. अमिताभ बच्चन –

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बहुत कम फिल्मों में खलनायक का रोल किया है. 2002 में आई फिल्म ‘आंखें’ में अमिताभ बच्चन ने दमदार विलेन की भूमिका निभाई थी. इसमें उनकी दमदार एक्टिंग को देखते हुए उन्हें बेस्ट विलेन के अवार्ड से नवाजा गया.

7. अजय देवगन –

सिंघम के नाम से मशहूर अजय देवगन बॉलीवुड में एक हीरो के रूप में जाने जाते है. साल 2003 में आई फिल्म ‘दीवानगी’ में अजय देवगन ने रणजीत भारद्वाज की भूमिका में दमदार एक्टिंग की थी. जिसके लिए उन्हें बेस्ट विलेन का अवार्ड मिला था.

6. सुनील शेट्टी –

सुनील शेट्टी ने करियर की शुरुआत एक हीरो के रूप में की और उसमे काफी नाम भी कमाया. वही जब उन्होंने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘धड़कन’ में दमदार विलेन देव चोपड़ा की भूमिका निभाई तो इस पर्फोमन्स से फैंस काफी सरप्राइज हुए. इस किरदार के लिए बेस्ट विलेन के अवार्ड से भी नवाजा गया.

5. मिथुन चक्रवर्ती –

बॉलीवुड के सफल हीरो रह चुके मिथुन चक्रवर्ती ने 1996 में आई फिल्म ‘जल्लाद’ में अमावस नाम के विलेन की भूमिका निभाई थी. इस किरदार के लिए उन्हें बेस्ट विलेन के अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

4. अक्षय कुमार – गारंटी कुमार का टैग पाने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कई फिल्मों में विलेन का रोल भी किया है लेकिन 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘अजनबी’ में विलेन विक्रम बजाज की भूमिका के लिए बेस्ट विलेन का अवार्ड मिला.

3. सैफ अली खान – बॉलीवुड के चोक्लेटी हीरो रह चुके सैफ अली खान अभी भी बतौर हीरो काम करते है. उन्होंने साल 2006 में आई फिल्म ‘ओमकारा’ में विलेन ईश्वर त्यागी की भूमिका निभाई थी. इस किरदार के लिए उन्हें बेस्ट विलेन का अवार्ड मिला था.

2. रितेश देशमुख – बॉलीवुड के वेर्सल स्टाइल एक्टर्स में से एक रितेश देशमुख ने भी एक हीरो के रूप में करियर की शुरुआत की थी मगर अब वह सभी तरह के रोल कर लेते है. साल 2014 में आई फिल्म ‘एक विलेन’ में रितेश देशमुख ने पहली बार विलेन का रोल किया था जिसे बहुत ही ज्यादा सराहा गया. इसके लिए उन्हें अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

1. शाहरुख खान – बॉलीवुड में बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान जब भी स्क्रीन पर खलनायक बने तब उन्हें सराहा गया. उन्होंने 1993 में आई यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ में विलेन राहुल मेहरा की भूमिका निभाई थी. इस किरदार के लिए उन्हें बेस्ट विलेन का अवार्ड मिला था. शाहरुख खान द्वारा निभाया गया यह किरदार अमर हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *